रतलाम। रेलवे ने बंद पड़े एक सिस्टम को दोबारा शुरू किया है। जिसका उद्घाटन DRM ने किया। दरअसल, अंग्रेजों के समय चले भाप इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन आने पर बन्द कर दिया गया लेकिन अब देबारा से इसे शुरू किया जा रहा है। निरीक्षण दल के कोच एक दिशा में काम करते है उन्हें अब दूसरी ओर ले जाने के लिए इसी टार्न टेबल से दिशा परिवर्तित किया जाएगा।
अंग्रेजों के जमाने में चलता था यह इंजन
अंग्रेजो के समय चलेने वाले भाप के इंजन को दिशा परिवर्तित करने के लिए एक टर्न टेबल का उपयोग होता था जो बाद में इसे इलेक्ट्रिक इंजन आने पर बन्द जार दिया गया।
फिर से पुराने सिस्टम को अपनाया
लेकिन अब इस सिस्टम को दोबारा दुरुस्त कर इसे शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण दल के कोच एक दिशा में काम करते है उन्हें दुसरी उर ले जाने के लिए इसी टार्न टेबल से दिशा परिवर्तित किया जाएगा ऐसे में इसे दोबारा शुरू किया गया है।
वहीं अन्य मशीन रेलवे की उन्हें भी इसी के माध्यम से दिशा परिवर्तित कर चलाया जा सकेगा डीआरेमने बताया है कि अभी इस कार्य के लिए दूसरे जिले में ले जाया जाता था लेकिन अब रतलाम में ही इस कार्य को किया जा सकता है ।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर
GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा इतने प्रतिशत का GST, जीएसटी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल