Advertisment

Reliance Industries: Reliance को अपनी Intellectual property बेचेगी ब्रिटेन की ‘Superdry’, 402 करोड़ रुपये में हुई डील

ब्रिटेन की फैशन क्षेत्र की खुदरा कंपनी ‘सुपरड्राई’ दक्षिण एशिया में अपनी बौद्धिक संपदा संपत्तियां रिलायंस रिटेल को चार करोड़ पाउंड में बेचेगी।

author-image
Bansal news
Reliance Industries: Reliance को अपनी Intellectual property बेचेगी ब्रिटेन की ‘Superdry’, 402 करोड़ रुपये में हुई डील

Reliance Industries: ब्रिटेन की फैशन क्षेत्र की खुदरा कंपनी ‘सुपरड्राई’ (Superdry) दक्षिण एशिया में अपनी बौद्धिक संपदा (Intellectual property) संपत्तियां रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को चार करोड़ पाउंड (402 करोड़ रुपये) में बेचेगी। यह सौदा एक संयुक्त उद्यम के जरिये होगा।

Advertisment

24%  होगी हिस्सेदारी

सुपरड्राई के फैशन उत्पादों में स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट शामिल हैं। इसकी संयुक्त उद्यम में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। शेष 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल के पास रहेगी। समझौते के तहत दक्षिण एशिया में सुपरड्राई की ब्रांड आईपी संपत्तियां स्थायी रूप से नई संयुक्त उद्यम इकाई को स्थानांतरित कर दी जाएंगी।

लंदन स्टॉक एक्सचेंज को भी भेजी सूचना

लंदन स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में सुपरड्राई पीएलसी ने कहा कि उसने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में सुपरड्राई ब्रांड और संबंधित ट्रेडमार्क सहित अपनी बौद्धिक संपदा संपत्तियों की बिक्री के लिए रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग यूके लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ब्रिटेन की यह कंपनी इस समय अपने थोक भागीदारों से कमजोर ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। कंपनी ने कहा है कि उसे 3.04 करोड़ पाउंड की सकल नकद आय की उम्मीद है। भारत में सुपरट्राई के 2012 से विशिष्ट फ्रेंचाइज भागीदार आरबीयूके का स्वामित्व रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के पास अपनी अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के जरिए है। सुपरड्राई ने कहा कि रिलायंस तीन देशों में ब्रांड परिचालन की देखरेख करना जारी रखेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

mukesh ambani Reliance Retail London Stock Exchange reliance retail news Superdry superdry reliance retail joint venture लंदन स्टॉक एक्सचेंज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें