Advertisment

Buckingham Palace : ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगी एलिजाबेथ द्वितीय

Buckingham Palace : ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगी एलिजाबेथ द्वितीय Britain's Queen's health deteriorates, Elizabeth II will remain under the care of doctors SM

author-image
Bansal News
Buckingham Palace : ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगी एलिजाबेथ द्वितीय

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। बकिंघम पैलेस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गये हैं।

Advertisment

महारानी की बेटी, राजकुमारी ऐनी, पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ हैं और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी रास्ते में हैं। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गये हैं। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, ‘‘आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी।’’

इसमें कहा गया है कि महारानी सहज हैं और बाल्मोरल में हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। ट्रस ने कहा, ‘‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।’’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।

’’ इस बीच, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने संसद में ऊर्जा विधेयकों पर जारी चर्चा को रोक दिया ताकि सांसदों को महारानी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा सके। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने ट्वीट किया, ‘‘देश के अन्य लोगों के साथ, मैं बकिंघम पैलेस की खबर से बहुत चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी शुभकामनाएं इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं, और मैं ब्रिटेन के सभी लोगों की तरह उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Advertisment
queen elizabeth ii Britain Queen Britain Queen Elizabeth Britain Queen Elizabeth health updates Britain Royal Family British Queen"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें