Britain's Queen Camilla Corona Virus: कोराना वायरस से संक्रमित हुई महारानी कैमिला, दी बड़ी जानकारी

Britain’s Queen Camilla Corona Virus: कोराना वायरस से संक्रमित हुई महारानी कैमिला, दी बड़ी जानकारी

लंदन। Britain’s Queen Camilla Corona Virus  ब्रिटेन की महारानी कैमिला खांसी जुकाम से पीड़ित होने के बाद कोराना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी। इससे पहले, पिछले साल फरवरी में भी वह कोविड से संक्रमित हुई थीं।

 

मौसमी बीमारी से ग्रसित थी महारानी 

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की पत्नी कैमिला (75) मौसमी बीमारी से ग्रसित थीं, लेकिन कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि होने से इस हफ्ते उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘खांसी जुकाम से पीड़ित रहने के बाद, महारानी के कारोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘खेद है कि उन्होंने इस हफ्ते के लिए अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और इसके लिए माफी मांगी है।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password