Advertisment

Britain: स्कूल न आने वाले बच्चों पर टीचर्स ने अपनाया अनूठा तरीका, बेड से उठाकर...

author-image
Bansal News
Britain: स्कूल न आने वाले बच्चों पर टीचर्स ने अपनाया अनूठा तरीका, बेड से उठाकर...

Britain: इंग्लैंड में एक स्कूल ने उन बच्चों के खिलाफ अनोखा अभियान चलाया हुआ है, जो हमेशा क्लास से नदारद रहते हैं। दरअसल, टीचर्स को सुबह - सुबह इन बच्चों के घरों पर भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें बिस्तर से उठाया जा सके। ये मामला पूर्वी लंदन के कंबरलैंड कम्युनिटी स्कूल का है। स्कूल के स्टाफ का कहना है कि ये अभियान बहुत जरूरी है। स्कूल के टीचर्स ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बहुत से बच्चे कई-कई घंटों तक स्कूल से गायब रहते थे।

Advertisment

बता दें कि कई बच्चे तो स्कूल ही नहीं आते थे। यही वजह है कि टीचर्स और स्टाफ हर उस बच्चे के घर रोजाना जाते हैं, जो स्कूल नहीं आ रहा है। उनसे स्कूल नहीं आने की वजह पूछी जाती है। हर सुबह स्कूल का स्टाफ मिनीबस में सवार होकर अनुपस्थि बच्चों के घर पहुंचता है और उन्हें जगाता है।

स्कूल के प्रिंसिपल इखलास रहमान का कहना है हमारा मकसद ये पता लगाना है कि क्या किसी परिवार को पैसे की जरूरत है या नहीं । इस पॉलिसी ने काम करना भी शुरू कर दिया है, क्योंकि देशभर में इस स्कूल का रिजल्ट सबसे बेहतरीन हो गया है। कंबरलैंड कम्युनिटी स्कूल की तरफ से स्टूडेंट्स को 2 मिलियन पाउंड की स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

स्कूल के प्रिंसिपल इखलास रहमान ने कहा, "असल में स्कूल में अटेंडेंस कम होने से बच्चे की शिक्षा और उनके जीवन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है । जब बच्चे स्कूल में नहीं होते हैं, तो वे सीखने का अवसर गंवा देते हैं, जो उनके भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा, वे अपने साथियों से पीछे छूट जाते हैं।"

Advertisment
school teacher britain school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें