Advertisment

BRITAIN: महारानी के ताबूत के पास खड़ा गार्ड अचानक गिरा, देखें वीडियो

BRITAIN: महारानी के ताबूत के पास खड़ा गार्ड अचानक गिरा, देखें वीडियो BRITAIN: The guard standing near the coffin of the Queen suddenly fell, watch the video

author-image
Bansal news
BRITAIN: महारानी के ताबूत के पास खड़ा गार्ड अचानक गिरा, देखें वीडियो

BRITAIN: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (QUEEN ELIZABETH) के अंतिम संस्कार कार्यक्रम का दौर जारी है। महारानी का पार्थिव शरीर स्टॉकलैंड से लंदन लाया जा चुका है और परंपरा के अनुसार लोग 18 सितंबर तक लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच लंदन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें महारानी के पार्थिव शरीर के ताबूत के पास खड़ा एक एक रॉयल गार्ड अचानक गिर जाता है। हालांकि अब उसकी स्थिति ठीक है।

Advertisment

क्या है मामला

दरअसल, महारानी का पार्थिव शरीर 14 सितंबर को स्टॉकलैंड से लंदन बकिंघम पैलेस लाया गया था। जिसके बाद उनके शव को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया था। गिरने वाला गार्ड अपनी ड्यूटी दे रहा था। तभी वो अचानक फर्श पर गिर पड़ा । देखें वीडियो..

https://twitter.com/TheInsiderPaper/status/1570196523744464897?s=20&t=lrmPZNO5PW7M_s4Bbi1rqA

जानकारी के मुताबिक, वह गार्ड बुजुर्ग है जो काफी लंबे समय से वहां खड़ा था। ऐसे में स्वास्थ्य कारणों के चलते वो अचानक गिर पड़ा। हालांकि थोड़ी ही देर में उसे होश आ गया। इसके बाद उसे आराम का मौका भी दिया गया।

Advertisment
video viral "वीडियो" queen elizabeth Coffin Dropped Queen of Britain Royal Guard गिरा ताबूत ब्रिटेन की क्वीन महारानी एलिजाबेथ रॉयल गार्ड वायरल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें