/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rani1.jpg)
BRITAIN: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (QUEEN ELIZABETH) के अंतिम संस्कार कार्यक्रम का दौर जारी है। महारानी का पार्थिव शरीर स्टॉकलैंड से लंदन लाया जा चुका है और परंपरा के अनुसार लोग 18 सितंबर तक लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच लंदन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें महारानी के पार्थिव शरीर के ताबूत के पास खड़ा एक एक रॉयल गार्ड अचानक गिर जाता है। हालांकि अब उसकी स्थिति ठीक है।
क्या है मामला
दरअसल, महारानी का पार्थिव शरीर 14 सितंबर को स्टॉकलैंड से लंदन बकिंघम पैलेस लाया गया था। जिसके बाद उनके शव को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया था। गिरने वाला गार्ड अपनी ड्यूटी दे रहा था। तभी वो अचानक फर्श पर गिर पड़ा । देखें वीडियो..
https://twitter.com/TheInsiderPaper/status/1570196523744464897?s=20&t=lrmPZNO5PW7M_s4Bbi1rqA
जानकारी के मुताबिक, वह गार्ड बुजुर्ग है जो काफी लंबे समय से वहां खड़ा था। ऐसे में स्वास्थ्य कारणों के चलते वो अचानक गिर पड़ा। हालांकि थोड़ी ही देर में उसे होश आ गया। इसके बाद उसे आराम का मौका भी दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें