Advertisment

Britain New PM: अब कौन संभालेगा ब्रिटिश साम्राज्य ! नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

author-image
Bansal News
Britain New PM:  अब कौन संभालेगा ब्रिटिश साम्राज्य ! नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

लंदन। Britain New PM ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और टोरी नेता के तौर पर लिज ट्रस का स्थान लेने के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम को आधिकारिक रूप से शुरू हो गई। कंजर्वेटिव पार्टी के चुनावों की प्रभारी समिति के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे तक नामांकन दाखिल करने की संभावना है।

Advertisment

अंतिम दो उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री चुनाव के लिए चयनित किया जाएगा। जब तक किसी एक उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति नहीं बन जाती है, तब तक अंतिम दो उम्मीदवारों को ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया के लिए तैयार रखा जाएगा। ब्रैडी ने हाउस ऑफ कॉमंस में 357 कंजर्वेटिव सांसदों को देखते हुए तीन संभावित उम्मीदवारों के सामने आने की संभावना भी जताई है। पार्टी के अध्यक्ष जेक बेरी ने कहा, ‘‘यह संसद के सदस्यों पर निर्भर करता है कि हमारा एक उम्मीदवार होगा या दो। अगर दो उम्मीदवार होते हैं तो हमारे सदस्य अपने विचार रख सकते हैं।’’

अगर सोमवार को दोपहर दो बजे तक केवल एक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है तो पार्टी को उसी दिन शाम तक नया नेता मिल जाएगा। यदि दो अंतिम उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है तो नया प्रधानमंत्री अगले शुक्रवार तक बनने की संभावना है। पार्टी में ऋषि सुनक के कई समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि वह ट्रस की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरेंगे।

Prime Minister Narendra Modi boris johnson UK news British Prime Minister Rishi Sunak British PM liz truss britain prime minister uk prime minister uk prime minister liz truss liz truss news liz truss resign truss britain home minister britain pm liz truss uk prime minister pm government in suella braverman india uk minister resigns uk pm uk pm news uk pm resign uk pm resigns uk president uk prime minister news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें