Advertisment

Britain New PM: भारत को लगा झटका ! लिज ट्रस बनी ब्रिटेन की नई तीसरी महिला प्रधानमंत्री, जानें बिग ब्रेकिंग

कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गयी हैं। जहां पर वे अब बोरिस जॉनसन के पद से हटने के पीएम पद की जिम्मेदारी निभाएगी।

author-image
Bansal News
Britain New PM: भारत को लगा झटका ! लिज ट्रस बनी ब्रिटेन की नई तीसरी महिला प्रधानमंत्री, जानें बिग ब्रेकिंग

लंदन। Britain New PM इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग सामने आ रही है जहां पर कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गयी हैं। जहां पर वे अब बोरिस जॉनसन के पद से हटने के पीएम पद की जिम्मेदारी निभाएगी।

Advertisment

पहली बार हुआ ये

आपको बताते चलें कि, पीएम पद के लिए लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच चुनाव हुआ था जिसमें ट्रस को जीत मिली है। यह पहली बार है जब ब्रिटेन के पीएम पद की घोषणा बकिंघम पैलेस से नहीं बल्कि स्कॉटलैंड से हुआ है। जहां पर बताया जा रहा है कि, यह ऐलान बलमॉरल पैलेस से हुआ है। बताया जा रहा है कि, भारतीय मूल के दावेदार ऋषि सुनक ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की बात की थी तो वहीं पर चुनाव के शुरुआती दिनों में ये दावा किया जा रहा था कि ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं। तो वहीं लिज ट्रस ने कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही टैक्स में कटौती करने का भरोसा दिलाया था।

कंजरवेटिव पार्टी की तीसरी प्रधानमंत्री

आपको बताते चलें कि, तीसरी महिला पीएम लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास की तीसरी ऐसी महिला हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुई हैं। इससे पहले मार्गेट थैचर और थेरेस मे ब्रिटेन में पीएम का पद संभाल चुकी हैं। ब्रिटेन की तीनों महिला प्रधानमंत्री कंजरवेटिव पार्टी है। इससे पहले बोरिस जॉनसन 2016 से लेकर 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद का काम संभाला है।

british pm boris johnson queen elizabeth British PM British PM Liz truss Finance Minister Rishi Sunak UK Minister Rishi Sunak ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें