Advertisment

उइग़र मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर ब्रिटेन ने चीन से आयात पर लगाये नियंत्रण

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

लंदन, 12 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने मंगलवार को एक अहम फैसले में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के मानवीय अधिकारों के ‘‘भयावह’’ उल्लंघन के मामले में चीनी कंपनियों से माल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

Advertisment

ब्रिटेन की विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने संसद के निचले सदन- हाउस आफ कामंस में वक्तव्य दिया कि संयुकतराष्ट्र को वहां (उइग़र मुसलमानों के क्षेत्र में) जाने की छूट होनी चाहिये ताकि वह उन पर अत्याचार की खबरों की समीक्षा कर सके।

ब्रिटेन की योजना चीन पर राजनयिक दबाव बढ़ाने की है ताकि वह उस इलो में अपनी दमन की कार्रवाई को रोके।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठज्ञना होगा कि कोई भी कंपनी माल आपूर्ति की ऐसी श्रृंखला की कड़ी नहीं हो जो कि शिनझिंग के यातना शिविरों से शुरू होती है।’’

Advertisment

राब ने कहा इस दिशा में कदम उठाते हुये उसके विदेश, राष्ट्रकुल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) विभाग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने नई विस्तिृत दिशानिर्देश जारी किये हैं। यह दिशानिर्देश शिनझिंग के साथ संपर्क रखने वाले कंपनियों से जुड़े जोखिमों को लेकर है।

भाषा

मनोहर महाबीर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें