Advertisment

Cheapest Car: गर्मी, बारिश और ठंड का झंझट खत्म, दोपहिया की बजाए घर ले आए ये सस्ती कार, बाइक जितनी EMI

Cheapest Car: गर्मी, बारिश और ठंड का झंझट खत्म, दोपहिया की बजाए घर ले आए ये सस्ती कार, बाइक जितनी EMI Cheapest Car: End of the heat, rain and cold, bring home this cheap car instead of a two-wheeler, EMI as much as a bike

author-image
Bansal News
Cheapest Car: गर्मी, बारिश और ठंड का झंझट खत्म, दोपहिया की बजाए घर ले आए ये सस्ती कार, बाइक जितनी EMI

Cheapest Car: भारत में हर 2-3 महीने के बाद मौसम बदलता है। कभी यह बहुत ठंडा होता है और कभी बहुत गर्म होता है। कुछ जगहों पर बहुत बारिश होती है। ऐसे में बाइक की सवारी मुश्किल हो जाती है। सर्दी, गर्मी या बरसात तीनों मौसम में बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब बाइक से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कई बाइकर्स कार खरीदने के बारे में भी सोचते हैं, लेकिन ईएमआई के बोझ के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए हम एक कार के बारे में बताएंगे हैं, जिसे फाइनेंस करने पर बाइक के बराबर की किस्त मिलेगी।

Advertisment

मारुति सुजुकी ने पिछले साल एक शानदार गाड़ी लॉन्च की थी। इस कार का नाम ऑल्टो के10 है। यह मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये है। कम बजट वालो लोग इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं। जिसमें कई अहम फीचर्स भी मिल जाएंगे।

[caption id="attachment_197511" align="alignnone" width="1050"]publive-image Source- cardekho.com[/caption]

कितनी बनेगी ईएमआई(EMI) ?

बता जें कि मारुति ऑल्टो के10 के बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज दर पर 7 साल के लिए कार की किस्त करीब 5,000 रुपये होगी। आप इतनी आसान किस्त को आसानी से चुका सकते हैं। खास बात यह है कि नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं। CNG वर्जन को VXI मॉडल के साथ खरीदा जा सकता है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है। इसमें एक कार में पाए जाने वाले सभी फीचर मौजूद हैं।

Advertisment

शक्तिशाली कार इंजन

बता दें कि 18 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च हुई मारुति  Alto K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी मिलता है। यह कार ऑल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल है। माइलेज भी 24 से 33 kmpl तक है।

maruti suzuki alto k10 Maruti Suzuki Alto K10 CNG Maruti Suzuki Alto K10 Downpayment Maruti Suzuki Alto K10 EMI scheme Maruti Suzuki Alto K10 features Maruti Suzuki Alto K10 finace Maruti Suzuki Alto K10 mileage Maruti Suzuki Alto K10 price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें