Cheapest Car: भारत में हर 2-3 महीने के बाद मौसम बदलता है। कभी यह बहुत ठंडा होता है और कभी बहुत गर्म होता है। कुछ जगहों पर बहुत बारिश होती है। ऐसे में बाइक की सवारी मुश्किल हो जाती है। सर्दी, गर्मी या बरसात तीनों मौसम में बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब बाइक से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कई बाइकर्स कार खरीदने के बारे में भी सोचते हैं, लेकिन ईएमआई के बोझ के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए हम एक कार के बारे में बताएंगे हैं, जिसे फाइनेंस करने पर बाइक के बराबर की किस्त मिलेगी।
मारुति सुजुकी ने पिछले साल एक शानदार गाड़ी लॉन्च की थी। इस कार का नाम ऑल्टो के10 है। यह मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये है। कम बजट वालो लोग इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं। जिसमें कई अहम फीचर्स भी मिल जाएंगे।
कितनी बनेगी ईएमआई(EMI) ?
बता जें कि मारुति ऑल्टो के10 के बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज दर पर 7 साल के लिए कार की किस्त करीब 5,000 रुपये होगी। आप इतनी आसान किस्त को आसानी से चुका सकते हैं। खास बात यह है कि नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं। CNG वर्जन को VXI मॉडल के साथ खरीदा जा सकता है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है। इसमें एक कार में पाए जाने वाले सभी फीचर मौजूद हैं।
शक्तिशाली कार इंजन
बता दें कि 18 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च हुई मारुति Alto K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी मिलता है। यह कार ऑल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल है। माइलेज भी 24 से 33 kmpl तक है।