Advertisment

Most Affordable AC: गर्मी को कहें टाटा बाय-बाय, घर लाएं सबसे सस्ता AC, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Most Affordable AC: गर्मी को कहें टाटा बाय-बाय, घर लाए सबसे सस्ता AC, कीमत जान उड़ जाएंगे होश Most Affordable AC: Say Tata bye-bye to the heat, bring home the cheapest AC, the price will blow your mind

author-image
Bansal News
Most Affordable AC: गर्मी को कहें टाटा बाय-बाय, घर लाएं सबसे सस्ता AC, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Most Affordable AC: जब घर में एयर कंडीशनर्स लगाने की बात होती है तब लोग अक्सर इसकी कीमत देख ही खरीदने से परहेज करने लग जाते है। खासकर Split Air Conditioners महंगे तो होते ही है साथ ही गर्मियों के दिनों में मांग ज्यादा बढ़ने से इसकी कीमतें भी आसमान छूने लगती है। ऐसे में एक मीडिल क्लास फैमिली के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो जाता है।

Advertisment

कैसा हो अगर, गर्मियों के लिए आपको बेहद ही किफायती और सस्से दाम पर स्प्लिट एयर कंडीशनर मिल जाए। आपकी मदद के लिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे Split Air Conditioner की बारें में, जो भारत का सबसे सस्ता AC है। जिसकी दमदार कूलिंग आपको गर्मी का एहसास नहीं होने देगी।

हम बात कर रहे हैं Amazon Basics 1 Ton 3 Star Split Ac (White, Copper, Anti Corrosion Coating) की। यह भारत का सबसे सस्ता स्प्लिट एयर कंडीशनर है। इसके असल कीमत की बात करें तो यह 49,000 रुपये में मिलता है। लेकिन आप इसे Amazon पर 47 फीसदी डिस्काउंट पर इसे घर ला सकते है। यानी आपको महज 25,990 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं जो एक किफायती अमाउंट है। बता दें कि इस कीमत पर में आम तौर पर ग्राहकों को सिर्फ विंडो एयर कंडीशनर ही देखने को मिलते हैं लेकिन ये डील आपको उसी कीमत में एक बेहतरीन एयर कंडीशनर दिलवा सकती है।

जानिए खासियत

1 टन की क्षमता वाला यह AC महज कुछ ही मिनटों में पूरे रूम को कूल कर देता है। non-inverter कम्प्रेसर से लैस इस एयर कंडीशनर को 3 Star BEE रेटिंग दी जाती है। ये एयर कंडीशनर एक बड़े एरिया में एयर फ्लो ऑफर करता है जिसकी बदौलत दूर बैठे हुए लोगों को भी ठंडक मिल जाती है। इसके साथ ही ये 3.56 परसेंट ज्यादा बिजली की बचत करने में पूरी तरह से सक्षम है।

Advertisment
ac cheapest ac Most Affordable AC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें