Advertisment

Hyundai Creta एसयूवी 4 लाख में लाएं घर, इसके आगे फैल है बड़ी - बड़ी एसयूवी !

Hyundai Creta एसयूवी 4 लाख में लाएं घर, इसके आगे फैल है बड़ी - बड़ी एसयूवी ! Bring home Hyundai Creta SUV for 4 lakhs, big SUVs spread in front of it! sm

author-image
Bansal News
Hyundai Creta एसयूवी 4 लाख में लाएं घर, इसके आगे फैल है बड़ी - बड़ी एसयूवी !

Hyundai Creta EMI Calculator: आज हम बात करने वाले है हुंडई क्रेटा एसयूवी कार की बारें में जो कि लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। इस कार को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था। तभी से इस कार को काफी पसंद किया गया। इसके प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए 2020 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया। क्रेटा अपने स्टाइलिश डिजाइन, बड़े इंटीरियर और विश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है। यह तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती है। अगर आप इस बेहतरीन एसयूवी को अपने घर लाना चाहते तो सिर्फ 4 लाख रुपए खर्च करके इसे अपने घर ला सकते है।

Advertisment

Hyundai Creta EMI Calculator

हुंडई क्रेटा एसयूवी की कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अगर इनके ऑन रोड कीमत की बात करें तो ये और भी बढ़ जाती है। इसे कुल सात ट्रिम्स - E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में बेचा जाता है। हुंडई क्रेटा को 6 मोनोटोन और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिया हुआ है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें काफी बड़ा बूट स्पेस दिया हुआ है।
अगर आप 4 लाख की डाउन पेमेंट जमा करके इस कार को खरीदते है तो आपको कैसे EMI चुकानी पड़ेगी ये पूरी जानकारी हम आपको डिटेल में बताने वाले है।

अगर आप कार का बेस वेरिएंट (E Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 12.54 लाख रुपये का मिलता है। हम इसी मॉडल को लेकर आपको साडी जानकारी देने वाले है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक और बढ़ाकर कर सकते है तो इसका रेट उस हिसाब से बदल जाएगा। अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक ले सकते है।

उदाहरण के तौर पर हम 4 लाख रुपये का डाउन पेमेंट मान कर चल सकते है।10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान कर चलते है। ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 18,147 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। कुल लोन अमाउंट (8.54 लाख रुपये) के लिए आप 2.34 लाख रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

Advertisment
hyundai creta 2023 Hyundai Creta hyundai creta base model on road price hyundai creta e petrol hyundai creta e price hyundai creta emi hyundai creta emi calculator hyundai creta facelift hyundai creta on road price hyundai creta price hyundai creta price in india hyundai creta sx हुंडई क्रेटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें