/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-2.jpg)
हाइलाइट्स
धर्मांतरण पर इसी सत्र में आएगा विधेयक
लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती पर आएगा विज्ञापन
25 हजार स्कूलों को इंग्लिस मीडियम में बदलेंगे
Brijmohan Agrawal Speech: छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाने की बात कही.राज्य में शिक्षकों के खाली पड़ पदों को भी जल्दी भरने की भी बात कही. उन्होंने कहा 1 साल में 33 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. सदन में शिक्षा मंत्री ने और भी कई बड़े ऐलान किए
संबंधित खबर: CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव
सरकारी स्कूल की छात्राओं को दी जाएगी साइकिल
शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूलों में पहली क्लास योग और आध्यात्म की होगी.उन्होंने अपने बयान में आगे कहा सभी सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दी जायेगी. हर शनिवार को सभी स्कूलों में एक घंटे खेल का सत्र रहेगा. इसके लिए सभी स्कूलों में खेल सामाग्री गुणवत्ता वाली उपलब्ध कराई जाएगी.
लोकसभा चुनाव से पहले होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती
कांग्रेस ने पांच साल में केवल 13 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की थी. हम एक साल में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इसपर सवाल किया कि कब तक भर्ती का विज्ञापन आएगा. जिसपर शिक्षा मंत्री ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले भर्ती परीक्षा का विज्ञापन आ जाएगा.
एआई सिस्टम से सुधारी जाएगी शिक्षा की गुणवत्ता
बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए एआई तकनीक का सहारा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि एआई सिस्टम से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारी जाएगी. राज्य के बच्चे अग्निवीर बनेंगे, इसलिए कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे एनसीसी, स्काउट गाइड आदि ज्वाइन करें.
वहीं छत्तीसगढ़ में अगले सत्र से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा भी शिक्षा मंत्री ने सदन में की. कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ता मिलेगा. आपको बता दें कि कॉलेज के छात्रों को सालाना 6000 रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा.
‘धर्म स्वतंत्र विधेयक’ इसी सत्र में लाया जायेगा
धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में कानून बनाया जाएगा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में इसे लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी को बर्बाद करने के लिए बहुत सारी शक्तियां काम कर रही हैं. ऐसे लोगों के लिए यह कानून लाया जा रहा है. जिससे लीगल धर्मांतरण के अतिरिक्त अवैध तरीके से धर्मांतरण को रोका जा सकेगा. इसी सत्र में धर्मांतरण रोकने के लिए ‘धर्म स्वतंत्र विधेयक’ लाया जायेगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें