गरियाबंद। जिले के गरियाबंद में बहने वाले तेलनदी के सेनमूडा घाट पर बनने वाला अब भी अधूरा है। इस पुल को 2017 में निर्माण की मंजूरी मिली थी। साल 2018 में पुलर का निर्माण दोबारा शुरू करवाने के लिए 9 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया था। लेकिन बावजूद इसके पुल का निर्माण कार्य तब से लेकर आज तक पूरा नहीं हुआ।
पुल की लागत 10 करोड़ पहुंची
पांच साल बाद अब फिर से चुनाव आ गया है। इसकी लागत में भी बढ़ोतरी हो गई है। वर्तमान में इस पुल की लागत 10 करोड़ पहुंच गई है। समय के साथ ग्रामीणों के वोट से नेताओं की तकदीर तो बदल गई पर यहां की तस्वीर नही बदल पाई।
ग्रामीण को हो रही परेशानी
बारिश के दिनों मे नदी पार बसने वाले गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं। 12 माह बहने वाले इस नदी में अब भी ग्रामीण बगैर पुल के पार कर रहे हैं। रोजाना स्कूली छात्र-छात्राएं भी पैदल ही पानी में से गुजर रहे हैं। पिछले पांच सालों से गांव को इसी समस्या को लेकर परेशान हैं।
पुल का 80 प्रतिशत काम पूरा
हालांकि 2022 में निर्माण कार्य को गति मिली थी, 14 पियरो में से अब तक 13 खड़े किए जा चुके हैं। साथ ही 200 मीटर से भी ज्यादा लंबी स्लैब की ढलाई भी हो चुकी है। अब बारिश के बाद दोबारा शुरू होने वाले काम का लोगो को इंतजार है। पुल का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकि बचे 20 प्रतिशत काम के पूरे होने का इंतजार लोग अब भी कर रहे हैं।
पुल की शुरूआती लागत थी 6 करोड़
तेलनदी के सेनमूडा घाट पर भाजपा सरकार ने पुलिया बनाने के लिये 6 करोड़ 32 लाख की मंजूरी देकर जनवरी 2017 में कार्यदेश भी जारी कर दिया था। काम कराने की जिम्मेदारी प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के सेतु निर्माण शाखा को दिया गया।
विभाग ने राजधानी के गणपति कंस्ट्रक्शन के साथ काम का अनुबंध भी कर लिया। 325 मीटर लम्बी पुल की स्लैब ढलाई के लिये 14 खम्भे खड़े किए जाने थे।
ये भी पढ़ें:
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
गरियाबंद न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, तेलनदी गरियाबंद, सेनमूडा घाट गरियाबंद, Gariaband News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Telanadi Gariaband, Senmuda Ghat Gariaband,