मैक्सिको:Bridge Collapsed in Mexico शहर से एक खास वाकया सामने आ रहा है जहां पर एक ब्रिज के इनॉगरेशन किया था हुआ यह कि, मेयर के ब्रिज का उद्धाटन करने के बाद कई लोग ब्रिज पर टहलने के लिए निकले थे कि, थोड़ी देर चलते ही अचानक ब्रिज टूट गया और वे गंदे नाले में गिर पड़े।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, ब्रिज को बनाने के लिए घटिया क्वॉलिटी के मटैरियल का इस्तेमाल किया गया था और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के अफसरों ने इससे काफी कमाई की थी। जहां पर शहर के मेयर एक ब्रिज का उद्धाटन होने के बाद ब्रिज नया था और लोग उस पर कूद रहे थे। हालांकि, वीडियो में किसी को उछलकूद करते नहीं देखा गया। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वही पर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखे वीडियों
https://fb.watch/dyMAlfpkJq/