Advertisment

Bride - Groom Ran Away : मंडप छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों में मची अफरा-तफरी

Bride - Groom Ran Away : मंडप छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों में मची अफरा-तफरी, bride and groom ran away From wedding, Chaos in wedding processions

author-image
Bansal News
Bride - Groom Ran Away : मंडप छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों में मची अफरा-तफरी

जशपुर। Bride - Groom Ran Away : मंडप में शादी की रस्में रीति-रिवाज से चल रहीं थीं, लेकिन इसी बीच दूल्हा-दुल्हन मंडप से उठकर भाग खड़े हुए। बाराती भी कुछ समझ पाते इससे पहले उनपर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। फिर क्या था, बारतियों ने भी मंडप और टेंट छोड़कर दौड़ लगा दी।

Advertisment

पत्थलगांव किलकिलेश्वर धाम मंदिर का मामला

दरअसल, छत्तीसगढ़ में पत्थलगांव के किलकिलेश्वर धाम मंदिर परिसर में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान हवन के धुएं के कारण पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छाते से मधुमक्खियों का झुंड उड़ गया और दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों पर हमला कर दिया।

बारातियों पर मधुमक्खियों का हमला

अचानक हुए मधुमक्खियों के इस हमले से बाराती सहित दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए। यहां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर में लगे मंडपर और टेंट से बाराती भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। मधुमक्खियों के इस हमले में कई बाराती भी घायल हो गए हैं।

शादी समारोह चल रहा था

स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर में चल रहे शादी समारोह के दौरान पास में ही लगे मधुमक्खियों के छाते तक हवन का धुआं पहुंचने से मधुमक्खियां उड़ गईं और दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों पर हमला कर दिया। दूल्हा-दुल्हन मंडप छोड़कर भाग खड़े हुए, वहीं बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। कई बाराती घायल हुए हैं।

Advertisment
Chhattisgarh Jashpur Bee attack bride ran away groom ran away Kilkileshwar Dham Temple Pathalgaon The bride and groom ran away from the marriage hall wedding procession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें