Advertisment

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं, चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात

BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं है। वे चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले।

author-image
Rahul Garhwal
BRICS Summit M Narendra Modi statement on terrorism and meeting with Jinping hindi news

BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं, ब्रिक्स देशों को साथ मिलकर इससे लड़ना होगा। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि हम सीमा पर शांति चाहते हैं।

Advertisment

'आतंकवाद पर दोहरे मापदंड की जगह नहीं'

पीएम मोदी ने कहा कि सभी ब्रिक्स देशों को आतंकवाद से निपटने के लिए मजबूती से सहयोग करना चाहिए। आतंकवाद और आतंकी वित्त पोषण से निपटने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा और मजबूती से सहयोग करना होगा। ऐसे गंभीर मुद्दे पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। हमें अपने देशों के युवाओं में कट्टरपंथ रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन के लंबित मुद्दे पर मिलकर काम करने की जरूरत है।

गलवान झड़प के बाद भारत-चीन की पहली मीटिंग

modi brics

2020 में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान में हुई झड़प के बाद दोनों देशों की ये पहली मीटिंग है। पीएम मोदी ने कहा कि हम 5 साल बाद औपचारिक रूप से बैठक कर रहे हैं। पिछले 4 सालों में सीमा पर पैदा हुई समस्याओं पर जो सहमति बनी है, उसका हम स्वागत करते हैं। सीमा पर शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

चीनी राष्ट्रपति ने क्या कहा ?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए। भारत और चीन को अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। तभी दोनों देश अपने विकास के टारगेट को पूरा कर सकेंगे।

Advertisment

BRICS समिट का दूसरा दिन

ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कहा कि BRICS नए स्वरूप में विश्व की 40 प्रतिशत मानवता और लगभग 30 प्रतिशत इकॉनमी का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले 2 दशक में संगठन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे उम्मीद है कि BRICS वैश्विक चुनौतियों के लिए और ज्यादा प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा।

ये खबर भी पढ़ें: जया बच्चन की मां के निधन की खबर अफवाह: इंदिरा भादुड़ी रीढ़ में फ्रैक्चर के कारण हॉस्पिटल में एडमिट,केयर टेकर ने बताया सच

युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं। जैसे हमने मिलकर कोविड जैसी चुनौती को परास्त किया। उसी तरह हम भावी पीढ़ी के सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में सक्षम हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई, केएल राहुल पर अभी लखनऊ ने नहीं लिया फैसला

pm narendra modi पीएम नरेंद्र मोदी BRICS summit ब्रिक्स शिखर सम्मेलन PM Narendra Modi visit to Russia PM Modi statement on terrorism PM Modi meeting with Jinping पीएम नरेंद्र मोदी का रूस दौरा आतंकवाद पर पीएम मोदी का बयान पीएम मोदी की जिनपिंग से मुलाकात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें