नई दिल्ली। ब्रिक्स देशों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया, जिससे एक लंबी प्रक्रिया पर मुहर लग गई।
इस फैसले को मोदी के साथ लिया गया
इस फैसले की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में की।
1 जनवरी, 2024 से ब्रिक्स का बन जाएंगे हिस्सा
रामफोसा ने घोषणा की कि नए सदस्य एक जनवरी, 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों और प्रक्रियाओं को मजबूत करने के बाद नए सदस्यों के बारे में निर्णय पर सहमति बनी।
रामफोसा ने शिखर सम्मेलन में ये भी कहा
रामफोसा ने जोहानिसबर्ग में समूह के शिखर सम्मेलन के अंत में कहा, ‘ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी आम सहमति है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हम ब्रिक्स के साथ साझेदारी बनाने में अन्य देशों के हितों को महत्व देते हैं और हमने अपने विदेश मंत्रियों को ब्रिक्स साझेदारी मॉडल तथा संभावित देशों (जो समूह में शामिल होना चाहते हैं) की सूची विकसित करने का काम सौंपा है।’
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: सोनिया गांधी ने इसरो प्रमुख को पत्र लिखकर दी बधाई, पत्र में ये लिखा
Chandrayaan-3: लैंडिंग के 2 घंटे 26 मिनट बाद लैंडर से बाहर आया रोवर,चंद्रमा की सतह पर लगाएगा चक्कर
Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत इन 10 राज्यों में बारिश के आसार, उत्तराखंड में रेड अलर्ट
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी किया आदेश