/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/unnamed-file-1-6.jpg)
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक थाने का कथित ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर आने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। के प्रभारी को भी उनके पद से हटा दिया गया है।
आरोप है कि जिले के जेवर इलाके में स्थानीय पुलिस बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने और अवैध तरीके से जुआ खेलेने की अनुमति दे रही थी। सोशल मीडिया पर आए तथाकथित ‘रेट-कार्ड’ में देखा जा सकता है कि विभिन्न पुलिस अधिकारियों को कितने पैसे दिए जाते हैं।
सूची में ‘युवा नेताओं’ और ‘मीडिया कर्मियों’ को दी जाने वाली राशि का भी जिक्र है। संपर्क करने पर बृहस्पतिवार को पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘नीमका पुलिस चौकी के प्रभारी को पद से हटा दिया गया है।’’
ये भी पढ़ें:
Top Schools in Gwalior: ये है ग्वालियर के टॉप फाइव स्कूल, यहां देखें तस्वीरें
Health Care Tips: इसलिए भरपूर नींद लेना है जरुरी, जानिए ये 7 कारण
Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल
Aaj ka Panchang: शुक्रवार को क्या कहता है आज का पंचांग, पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें