Advertisment

Himachal: हिमाचल में धड़ाम से गिरा ब्रीज, राहत बचाव कार्य शुरू

Himachal: हिमाचल में धड़ाम से गिरा ब्रीज, राहत बचाव कार्य शुरू Himachal: Breeze fell in Himachal, relief work started

author-image
Bansal News
Himachal: हिमाचल में धड़ाम से गिरा ब्रीज, राहत बचाव कार्य शुरू

Himachal: हिमाचल के चंबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है चंबा जिले में चोली ब्रीज धड़ाम से गिर गया। हादसे में 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

चंबा जिले के होली के पास चोली पुल पर शाम करीब साढ़े सात बजे पुल गिरने की घटना हुई। इस घटना में पुल पूरी तरह से ढह गया और इसकी वजह से दो वाहन- एक कार और एक टिप्पर ट्रक नीचे गिर गए। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

चंबा के उपायुक्त डी सी राणा ने कहा, ‘‘दोनों चालक घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घटना के समय ट्रक पुल को पार कर रहा था और उनके पीछे एक कार आ रही थी। हालांकि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। अभी तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Advertisment
himachal pradesh Chamba district Choli Bridge DEOC Chamba
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें