Advertisment

'Breath Analyzer' Test: अब विमानकर्मियों को देना होगा ये सर्टिफिकेट ! 15 अक्टूबर से शुरू होगी प्रोसेस

पायलटों और चालक दल के सदस्यों सहित सभी विमान कर्मचारियों को 15 अक्टूबर से शरीर में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने संबंधी परीक्षण (ब्रेथ एनालाइजर) से गुजरना होगा।

author-image
Bansal News
'Breath Analyzer' Test: अब विमानकर्मियों को देना होगा ये सर्टिफिकेट !  15 अक्टूबर से शुरू होगी प्रोसेस

नई दिल्ली। 'Breath Analyzer' Test पायलटों और चालक दल के सदस्यों सहित सभी विमान कर्मचारियों को 15 अक्टूबर से शरीर में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने संबंधी परीक्षण (ब्रेथ एनालाइजर) से गुजरना होगा।

Advertisment

जानें डीजीसीए ने क्या कहा

डीजीसीए ने महामारी की वजह से इस तरह की जांच पर अंकुश लगा दिया था, जिसे अब हटा दिया गया है। यह परीक्षण इसलिए किया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या विमान कर्मियों ने शराब का सेवन किया है।कोविड-19 महामारी के दौरान यह परीक्षण 50 प्रतिशत कर्मचारियों तक सीमित था। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण (बीएटी) जारी रहेगा। हालांकि, अदालत ने अपनी इस शर्त को हटा दिया कि एक घंटे में केवल छह कर्मी ही जांच से गुजर सकते हैं।

ताजा आदेश क्या है

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने ताजा आदेश में कहा कि 15 अक्टूबर से चालक दल के सदस्यों और सभी विमान कर्मचारियों को इस परीक्षण से गुजरना होगा। नियामक ने कहा कि सावधानी बरतते हुए जहां तक ​​संभव हो, इस तरह का परीक्षण एक बड़े और खुले क्षेत्र में किया जाना चाहिए, जहां सीसीटीवी कवरेज या कैमरा रिकॉर्डिंग हो।

COVID-19 Cases india news in hindi Latest India News Updates dgca ba test dgca issues guidelines to resume increase volume of air traffic mandatory breath analyser pilots & cabin crew resumption of normal operations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें