Advertisment

Breaking News : भोपाल में इस दिन से शुरू होगी मेट्रो, हो गई घोषणा

author-image
deepak
Breaking News : भोपाल में इस दिन से शुरू होगी मेट्रो, हो गई घोषणा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल वासियों के लिए दिवाली से पहले एक अच्छी खबर मिली है। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि भोपाल का मास्टर प्लान एक महीने में आ जाएगा। इसके बाद इसे एक महीने दावे-आपत्ति के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद मास्टर प्लान का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम समयसीमा के अनुसार चल रहा है। और भोपाल में अगस्त 2023 में मेट्रो शुरू कर देंगे।

Advertisment

आपकों बता दें कि राजधानी में मेट्रो संचालन के लिए सितंबर अगस्त 2023 तक की समयसीमा निर्धारित की गई है। तय समयसीमा के अनुसार भोपाल मेट्रो का कार्य दिन-रात किया जा रहा है। लेकिन मंत्री भूपेंन्द्र सिंह ने तय कर दिया है कि अगस्त 2023 तक राजधानी में मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। एम्स से सुभाष नगर तक 226 पिलर बनने थे, इनमें से 216 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। जबकि 10 पिलर और बनना बाकी है। बता दें कि फ्रांस की वाहन कंपनी अल्स्टाम को भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेनों और विभिन्न प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 3,200 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है। इसके तहत कंपनी को 15 साल के व्यापक रखरखाव के साथ 156 मोविया मेट्रो कार की आपूर्ति करनी होगी।

बनाए जाएंगे आठ स्टेशन

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत 450 करोड़ रुपये से एम्स, अलकापुरी, हबीबगंज नाका, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, डीबी माल, केन्द्रीय विद्यालय और सुभाष नगर में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ये स्टेशन ईको फ्रेंडली आधारित स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें सौर उर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रेनों का आवागमन, प्लास्टिक फ्री, दिव्यांग फ्रेंडल सुविधाएं होंगी। वही रानी कमलापति स्टेशन के पास मेट्रो स्टेशन का इंटीरियर डेकोरेशन बाकी स्टेशनों से अलग होगा। यात्रियों को बैठने और लगेज कैरी करने के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर आधुनिक लाइट से डेकोरेशन किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के भीतर और बाहर आने जाने के लिए स्काई वाक बनाया जाएगा।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal bhopal news madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar bhopal city Metro Bhopal Metro indore metro Bhopal Metro Project Bhopal Metro Route bhopal metro construction bhopal metro jobs bhopal metro latest update bhopal metro map bhopal metro name bhopal metro news bhopal metro plan bhopal metro project details bhopal metro project update bhopal metro rail Bhopal Metro Station bhopal metro train bhopal metro update bhopal metro work update metro in bhopal Metro priority route Metro Project Metro project in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें