जबलपुर। जबलपुर आरपीएफ ने हवाला की रकम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति बड़ी रकम के साथ सोमनाथ एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। इस दौरान आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं व्यक्ति के पास से 51 लाख रुपये कैश मिला है। यह रकम उसके पास कहां से और कैसे आई इस बात की जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। हालांकि आरपीएफ ने इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद इस बात की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देदी है जिसके बाद आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग द्वारा ही की जाएगी।
सोमनाथ एक्सप्रेस में कर रहा था सफर
इस मामले मे आरपीएफ एसआई आरबी मेहरा का कहना है कि राजेश पाल नाम का यह व्यक्ति सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोज में सफर कर रहा था। इस दौरान आरोपी के पास से 50 लाख 93 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। यह रकम उसके पास कहां और कैसे आई इस बात की जानकारी उसने अभी तक नहीं दी। वहीं आरपीएफ की टीम ने इस बात की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देदी है। इनकम टैक्स विभाग की टीम व्यक्ति से पूछताछ कर आगे की जांच करेंगी।
हवाला रैकेट की आशंका
इस मामले में पुलिस हवाला रैकेट की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक जबलपुर में इससे पहले भी हवाला कारोबार को लेकर कई मामले देखने को मिल चुके हैं लोग ट्रेनों के जरिए ही बड़ी रकम को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाते हैं। हालांकि इस मामले का खुलासा पुलिस पूछताछ के बात ही किया जाएगा।