नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची झूला झूलते समय झूले के फंदे में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि सेक्टर 104 में रहने वाले हरि कुमार की बेटी सिमरन (11 वर्ष) शुक्रवार को अपने घर के बाहर झूला झूल रही थी। झूला झूलते समय उसका गला झूले की रस्सी में फंस गया तथा फंदा लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Delhi Election Exit Poll: आ गया दिल्ली का एग्जिट पोल, बीजेपी की बनेगी सरकार या AAP की होगी वापसी, अनुमान देख चौंक जाएंगे
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। चाणक्य के पोल में देश...