रीवा। मशरूम की सब्जी खाने से तरीबन 2 दर्जन लोग बीमार हो गए। मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछरहटा गांव का है। जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे जंगल में गए थे वहां पर न्होंने बांस के पेड़ से लगे मशरूम को तोड़ा था। सब्जी खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।सब्जी खाने के बाद लोगों को उल्टी दस्त शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल है शाहपुर थाने के बिछरहटा गांव के बच्चे जंगल में घूमने के गए थे। इस दौरान उन्हें बांस के पेड़ से मशरूम दिखाई दिया जिसे बच्चे तोड़कर घर ले आए। जब बच्चे मशरूम को घर लाए तो बच्चों के परिजनों ने सब्जी बनाने के लिए पड़ोसी को दे दी जिसे खाकर वो भी चपेट में आ गए।
घटना के बाद मचा हड़कंप
बुधवार को सब्जी खाने के बाद जब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। दोपहर तक ज्यादा यह संख्या कम थी लेकिन शाम होते-होते करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए।परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी तो देर रात में परिजन के द्वारा सभी को उपचार के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से उनकी हालत खराब हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो जंगलों में पाए जाने वाले कुछ मशरूम जहरीले होते हैं, जिनमें वैक्टीरिया पाए जाते हैं। इनका सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग की संभावना बढ़ जाती है।