Todays Latest News 07 August 2025: पढ़ें 07 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
6:00 PM
भारत के समर्थन में उतरा चीन, ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ पर जताई आपत्ति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने इस कदम को व्यापारिक दबाव बनाने का गलत तरीका बताया है और अमेरिका की कड़ी आलोचना की है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, चीन हमेशा से टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करता आया है और हमारा रुख इस मुद्दे पर स्पष्ट और स्थायी है। यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर करते हुए भारत से आने वाले सामानों पर कुल 50% तक टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत रूस से तेल खरीदने के मामले में चीन के बेहद करीब है और यह अमेरिका के हितों के खिलाफ है।
2;30 PM
वैदिक यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरू
उज्जैन महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक यूनिवर्सिटी को नया कुलगुरू मिल गया है। राज्यपाल व यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रोफेसर शिव शंकर मिश्र को कुलगुरू नियुक्त किया है। नई दिल्ली श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शिव शंकर मिश्र शोध विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
2:00 PM
इलेक्ट्रॉनिक चिप्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयातित सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ओवल ऑफिस में एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, अब अमेरिका में आने वाले हर चिप और सेमीकंडक्टर पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, जिन कंपनियों ने अमेरिका में निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है या पहले से निर्माण प्रक्रिया में हैं, उन पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा।
2:00 PM
राहुल गांधी- क्या सही व्यक्ति को वोट देने दिया जा रहा है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर SIR (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां करीब 40 लाख संदिग्ध वोटर्स शामिल हैं। उन्होंने पूछा कि जब इतनी बड़ी संख्या में फर्जी या संदेहास्पद नाम लिस्ट में हैं, तो चुनाव की निष्पक्षता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है? उन्होंने चुनाव आयोग से साफ शब्दों में सवाल किया क्या आयोग यह गारंटी दे सकता है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह सही और पारदर्शी है? क्या फर्जी नाम हटाए गए हैं? और अगर नहीं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को देश के लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और शुद्धता पर तुरंत और स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
1:00 PM
बिलासपुर सीपत NTPC हादसे में एक ओर मौत
बिलासपुर के सीपत स्थित NTPC प्लांट में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। मृतक की पहचान प्रताप कुमार के रूप में हुई है, जिनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था। इससे पहले बुधवार को ही श्याम साहू नामक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई थी। श्याम सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला था। हादसा बुधवार दोपहर को तब हुआ जब NTPC प्लांट में मेंटनेंस के दौरान प्लेट टूटने से एक भारी-भरकम कूपर नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर गिर गया। इस दुर्घटना में कुल पांच मजदूर घायल हुए, जिनमें श्याम साहू और प्रताप कुमार की हालत बेहद गंभीर थी। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। श्याम की रास्ते में मौत हो गई, जबकि प्रताप को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार देर रात उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
12:45 PM
आतंकी पन्नू ने सीएम भगवंत मान को दी जान से मारने की धमकी
खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। एक वीडियो जारी कर पन्नू ने दावा किया कि सीएम मान 15 अगस्त को फरीदकोट में उसके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे। बता दें कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान वीडियो जारी कर धमकियां दे चुका है। गुरपतवन सिंह पन्नू भारत से फरार है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पिछले कुछ सालों से वांटेड भी है। आरोपित के खिलाफ पंजाब के कई थानों में तीन दर्जन से ज्यादा फिर दर्ज की जा चुकी हैं। इस आतंकी के खिलाफ असल तस्करी सहित देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं।
12:30 PM
उत्तरकाशी आपदा में 70 रेस्क्यू लोगों को ITBP ने मातली हेलीपैड पहुंचाया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले स्थित धराली गांव में मंगलवार, 5 अगस्त को दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। हादसे के बाद अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। इनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 8 सेना के जवान भी शामिल हैं। बादल फटने से गंगोत्री क्षेत्र की खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई। तेज बहाव और मलबे के कारण सिर्फ 34 सेकंड में पूरा धराली गांव तबाह हो गया। इस भीषण त्रासदी के बाद से राज्य सरकार, जिला प्रशासन, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
धराली से 70 लोग सुरक्षित रेस्क्यू किए गए हैं। हर्षिल से 190 लोगों को ITBP के मातली कैंप में शिफ्ट किया गया है। गंगोत्री क्षेत्र से 274 लोगों को सुरक्षित निकालकर हर्षिल लाया गया। 9 आर्मी जवान और 3 आम नागरिकों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया गया। 5 गंभीर रूप से घायल लोगों को AIIMS ऋषिकेश, जबकि 9 अन्य घायलों को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार, गंगोत्री और उसके आसपास के इलाकों में अब भी करीब 400 लोग फंसे हुए हैं। उन्हें हर्षिल, उत्तरकाशी और देहरादून पहुंचाने का काम तेजी से जारी है।
12:00 PM
मंदसौर में सुबह महसूस हुई भूकंप के झटके
Mandsaur में भूकंप के झटके,भूकंप की तीव्रता 3.9 रिक्टर स्केल, इलाके के लोगों में दहशत का माहौल #Mandsaur #MandsaurNews #Mandsaurupdate #mpnews #madhyapradesh #mpupdate #Earthquake #Earthquaketremors #panic pic.twitter.com/jXfMZrlkO9
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 7, 2025
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार सुबह 10 बजकर 07 मिनट के आसपास कुछ गांवों में धरती हिलने जैसी हल्की भूकंप के झटके महसूस हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ सेकंड के लिए जमीन में कंपन हुआ, जिससे उन्हें चक्कर जैसा महसूस होने लगा।
11: 45 AM
JK में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल पलटा, 3 जवान शहीद, 12 घायल
जम्मू के उधमपुर में बड़ा हादसा, CRPF जवानों की गाड़ी फिसलकर खाई में गिरी#JammuAndKashmir #CRPFVehicle #Accident #Udhampur #UdhampurNews #CRPF pic.twitter.com/o2iMkQTVZC
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 7, 2025
जम्मू के उधमपुर में बड़ा हादसा, CRPF जवानों की गाड़ी खाई में गिरी 3 जवानों की मौत, 12 घायल#CRPF #Udhampur #CRPFjawans #BreakingNews pic.twitter.com/LHl0P12mmy
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 7, 2025
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य जवान घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
10:30 AM
ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पलटवार
अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हक में मजबूत संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत कभी भी अपने अन्नदाताओं के हितों से समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा, “मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।” उन्होंने यह भी दोहराया कि किसानों के कल्याण और उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
9:00 AM
PM मोदी करेंगे ‘एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में ‘एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का शुभारंभ करेंगे।यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
8:15 AM
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 9 सितंबर को मतदान
देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव 9 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।
8:10 AM
ट्रंप का तीखा बयान
भारत पर टैरिफ लगे सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, अब देखें कितनी सेकेंडरी सैंक्शन आएंगी” अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर हाल ही में लगे 50% टैरिफ को लेकर सख्त टिप्पणी की है।
8:00 AM
उत्तरकाशी रेस्क्यू अपडेट
190 लोगों को बचाया गया, 11 जवानों सहित 70 अब भी लापता है। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 190 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कई अभी भी लापता हैं।
7:45 AM
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, ट्रंप के टैरिफ बयान का असर साफ
भारत के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के बयान और टैरिफ के प्रभाव से बाजार प्रभावित हुआ है।
7:30 AM
छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है।
7:00 AM
मध्य प्रदेश में बारिश से राहत, चढ़ा दिन का पारा बढ़ी उमस
MP Weather Update August 2025 : मध्यप्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश से फिलहाल राहत मिली है। बुधवार को केवल शिवपुरी जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहा। राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में फिलहाल कोई भी मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से अगस्त का पहला सप्ताह लगभग सूखा बीत गया, बीते छह दिनों में प्रदेशभर में औसतन एक इंच से भी कम बारिश हुई है।