Advertisment

Todays Latest News: मैंने कभी नहीं कहा कि आतंकवाद खत्म हो गया है"– फारूक अब्दुल्ला, बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी होगी लागू

Breaking News Today 04 August 2025 Latest Updates: आज 04 अगस्त 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..Breaking News Updates up-mp-barish-flood-shibu-soren-death-chhattisgarh-drug-property-seized-rakshabandhan-free-bus- 4 August 2025 hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Today Latest Updates 04 August 2025

Today Latest Updates 04 August 2025

Today Latest Updates 04 August 2025: आज 04 अगस्त 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

Advertisment

4:26 PM

मैंने कभी नहीं कहा कि आतंकवाद खत्म हो गया है"– फारूक अब्दुल्ला 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के छह साल पूरे होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

मीडिया से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा,

“मैंने कभी नहीं कहा कि आतंकवाद खत्म हो गया है। जो लोग यह दावा करते थे कि अनुच्छेद 370 ही उग्रवाद की जड़ है, वे खुद वर्षों तक सत्ता में रहे हैं। फिर अब क्यों नहीं खत्म हुआ आतंकवाद?”

उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी पूछा कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा कब मिलेगा। फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को मौजूदा हालातों में एक सख्त राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।

4:00PM

बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी होगी लागू

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि आने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अब बिहार के मूल निवासियों (Domicile) को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग को नियमों में जरूरी संशोधन करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम का यह फैसला आगामी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा TRE-4 (Teacher Recruitment Exam-4) से प्रभावी होगा।

सरकार के इस कदम को राज्य के युवाओं के लिए एक सकारात्मक अवसर माना जा रहा है, जिससे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी।

1.00 PM

'सच्चे भारतीय होते तो ऐसा न कहते'- सुप्रीम कोर्ट

publive-image

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते। आपको बता दें राहुल गांधी ने भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मानहानि को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

11:24AM

संसद भवन के पास महिला सांसद से चेन स्नैचिंग

publive-image

दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। संसद भवन से कुछ ही दूरी पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के मयीलाडूतुरै से कांग्रेस सांसद एम. सुधा पिछले एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हैं।

Advertisment

11:16 AM

यूपी में बाढ़ की चपेट में अब तक 11 मौतें

publive-image

उत्तर प्रदेश में मानसून ने कहर बरपाया है। लगातार बारिश से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं। कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

11:06 AM

CG में गांजा तस्कर की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

[caption id="attachment_871308" align="alignnone" width="1314"]Chhattisgarh Rajnandgaon Drug Smuggler Property Seized Chhattisgarh Rajnandgaon Drug Smuggler Property Seized[/caption]

राजनांदगांव जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। SAFEMA कोर्ट मुंबई के निर्देश पर पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर की करीब 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। कार्रवाई NDPS एक्ट 1985 की धारा 68 के तहत हुई है।

Advertisment

10:58 AM

रक्षाबंधन से पहले सोने की कीमतों में गिरावट

[caption id="attachment_871296" align="alignnone" width="1314"]Gold Price Drop Today 4 August 2025 Gold Price Drop Today 4 August 2025[/caption]

4 अगस्त को 24 कैरेट सोना 98,600 से 1,01,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर है। त्योहार से पहले खरीदारी करने वालों के लिए यह सही समय हो सकता है।

10:27 AM

बिलासपुर HC में चतुर्थ श्रेणी के 35 पदों पर भर्ती

[caption id="attachment_871281" align="alignnone" width="1328"]Bilaspur High Court Vacancy 2025 Bilaspur High Court Vacancy 2025[/caption]

Advertisment

बिलासपुर हाई कोर्ट में सफाईकर्मी, माली, ड्राइवर, कुक, प्लम्बर सहित 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

10:10 AM

रक्षाबंधनपर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा'

_Rakshabandhan 2025 Free Bus Service CM yogi adityanath order hindi zxc

रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर यूपी सरकार ने महिलाओं को 3 दिन तक फ्री बस यात्रा की सुविधा दी है। 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात तक महिलाएं UPSRTC और सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। अधिकारियों को पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

10:02 AM

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन

publive-image

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे और झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनके निधन से राज्य की राजनीति में शोक की लहर है।

9:27 AM

रायपुर MG कार शो रूम कार समेत गिरी लिफ्ट 

[caption id="attachment_871253" align="alignnone" width="1324"]Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident[/caption]

सरोना स्थित MG कार शो रूम में एक कार लिफ्ट सहित गिर गई जिससे एक सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम राज एस. राव है। घटना के बाद शो रूम में अफरातफरी का माहौल बन गया।

8:18 AM

छत्तीसगढ़ में 12 जिलों में बारिश की चेतावनी

[caption id="attachment_871229" align="alignnone" width="1328"]CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update[/caption]

सरगुजा, रायगढ़, सूरजपुर समेत छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

7:20 AM

यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Mausam bhari barish orange alert 46 district weather update hindi zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में इस सीजन की सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

7:00 AM

एमपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर

publive-image

ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत 8 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी है। मंदाकिनी नदी उफान पर है, जिससे चित्रकूट की सैकड़ों दुकानों में पानी भर गया है। अब तक प्रदेश में औसतन 28.4 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 9 इंच अधिक है।

latest news BREAKING HINDI NEWS Hindi News Today Breaking News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें