/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gQ0aWsOj-bansal-news-6.webp)
Todays Latest News 08 August 2025: पढ़ें 08 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
इंदौर ED ने बाबू कमल राठौर को किया गिरफ्तार
आलीराजपुर में ब्लॉक शिक्षा कार्यालय (BEO), कट्ठीवाड़ा के खजाने से फर्जी बिल पास करने और सरकारी पैसे की हेराफेरी करने वाले मुख्य आरोपी बाबू कमल राठौर को इंदौर ED ने अरेस्ट कर लिया है।
4:00 PM
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरा, सेंसेक्स में भी आई गिरावट
सेंसेक्स में 765 अंकों की गिरावट आई और यह 79,857 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 232 अंक गिरकर 24,363 पर बंद हुआ। इसके साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपए भी कमजोर हुआ। 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत ₹87.66 रही, जो पिछले दिन के मुकाबले 8 पैसे ज्यादा है। रुपये में ये गिरावट इसलिए देखी गई क्योंकि दुनियाभर में डॉलर मजबूत हुआ है और विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में रुपया और कमजोर हो सकता है।
2:00 PM
बाराबंकी में सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत
[caption id="attachment_874052" align="alignnone" width="1016"]
बाराबंकी में सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत[/caption]
Barabanki Road Accident: बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास हैदरगढ़ मार्ग पर सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस पर अचानक एक विशालकाय गूलर का पेड़ गिर गया। इस सड़क हादसे में चार महिलाओं और बस चालक समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुआ हादसा ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शुक्रवार 8 अगस्त सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बारिश के दौरान ग्राम हरख के पास राजा बाजार के निकट सड़क किनारे स्थित गूलर का पुराना पेड़ अचानक बस के अगले हिस्से पर गिर पड़ा। पेड़ की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए।
1:15 PM
OpenAI के CEO -भारत अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है
https://twitter.com/BansalNews_/status/1953728084940570793
[caption id="attachment_874005" align="alignnone" width="1005"]
OpenAI के CEO -भारत अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है[/caption]
OpenAI के CEO सैमुअल ऑल्टमैन ने भारत को लेकर एक बड़ा और साहसिक बयान दिया है, जो तकनीकी जगत में चर्चा का विषय बन गया है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध के बीच ऑल्टमैन का यह बयान वैश्विक स्तर पर भारत की तेजी से बढ़ती तकनीकी क्षमता को रेखांकित करता है। सैमुअल ऑल्टमैन ने कहा कि भारत भविष्य में अमेरिका को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत OpenAI के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार बन चुका है और यह जल्द ही सबसे बड़ा बाज़ार भी बन सकता है। ऑल्टमैन ने भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल क्षमता और AI को अपनाने की गति की सराहना की। उन्होंने कहा भारत जिस रफ्तार से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपना रहा है, वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। यहां के युवा, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी सेक्टर AI को जिस तरह तेजी से इंटीग्रेट कर रहे हैं, वह अभूतपूर्व है।
1:00 PM
बेंगलुरु रैली में राहुल का वार
[caption id="attachment_874002" align="alignnone" width="1030"]
बेंगलुरु रैली में राहुल का वार[/caption]
Rahul Gandhi Bangalore Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में आयोजित एक बड़ी जनसभा में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। रैली के दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट से लेकर संविधान में की जा रही छेड़छाड़ तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने कहा,मैंने संसद में शपथ ली है, फिर भी चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है। मैं एक सांसद हूं, और ये मेरा अधिकार है कि मुझे वोटर लिस्ट मिले। लेकिन चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट नहीं देता। आखिर क्यों?"
उन्होंने सवाल उठाया कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, और आम लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि संविधान हर भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है, लेकिन आज उस अधिकार को भी संदेह के घेरे में लाया जा रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संविधान की मूल आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है। इसमें गांधी, नेहरू, पटेल और अंबेडकर की आवाज है। आज जब इस पर हमला हो रहा है, तो यह सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह देश के भविष्य की लड़ाई है।
11:15 AM
टैरिफ तनाव के बीच अजीत डोभाल की रूस यात्रा
https://twitter.com/airnewsalerts/status/1953630714077098375
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल इस समय रूस दौरे पर हैं। गुरुवार रात उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने डोभाल का गर्मजोशी से स्वागत किया जैसे ही डोभाल उनके पास पहुंचे, पुतिन तेज कदमों से आगे बढ़े, मुस्कराते हुए हैंडशेक किया और उनके सम्मान में आत्मीयता दिखाई। यह मुलाकात भारत-रूस के बीच सुरक्षा, आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर अहम द्विपक्षीय वार्ता के तहत हुई। दोनों पक्षों ने अपनी दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
11:00 AM
उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी: धराली-हर्षिल में तबाही, ISRO की सैटेलाइट तस्वीर आई
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त 2025 को आई भीषण बाढ़ ने धराली और हर्षिल जैसे शांत पहाड़ी गांवों को तबाह कर दिया। भारी बारिश से आई इस अचानक बाढ़ ने घरों, पुलों और सड़कों को निगल लिया। कई जिंदगियां इस आपदा में खो गईं। सैकड़ों पर्यटक फंस गए थे, जिनमें मध्यप्रदेश के भी 21 लोग शामिल थे।
[caption id="attachment_873925" align="alignnone" width="944"]
ISRO और NRSC ने सैटेलाइट से किया नुकसान का आकलन[/caption]
धराली में फंसे मध्यप्रदेश के 21 पर्यटकों को सेना और NDRF के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया। ये सभी पर्यटक हर्षिल से गंगोत्री की ओर जा रहे थे जब आपदा ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ अन्य राज्यों के भी कई लोगों को बचाया गया। इस भयानक त्रासदी के बाद ISRO और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने राहत कार्यों में मदद के लिए सैटेलाइट डेटा का सहारा लिया। भारत के हाई-रिजॉल्यूशन कार्टोसैट-2 एस सैटेलाइट की तस्वीरों का विश्लेषण कर तबाही का पूरा पैमाना सामने लाया गया।
10:00 AM
सिवनी में डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, 15 घायल
[caption id="attachment_873898" align="alignnone" width="946"]
सिवनी में डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, 15 घायल[/caption]
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से अकोला (महाराष्ट्र) की ओर जा रहे कांवड़ियों के दल को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। यह हादसा नगझर और भोंगाखेड़ा गांव के बीच हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कांवड़िए पैदल चल रहे थे और उनके साथ एक ट्रैक्टर भी था। डंपर पहले पैदल चल रहे कांवड़ियों से टकराया, फिर ट्रैक्टर से भिड़ गया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8:30 AM
जम्मू‑कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर आज सुनवाई
[caption id="attachment_873878" align="alignnone" width="945"]
जम्मू‑कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर आज सुनवाई[/caption]
सुप्रीम कोर्ट आज यानी 8 अगस्त 2025 को जम्मू‑कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने से संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है। यह याचिका इस आधार पर दायर की गई है कि राज्य‑स्थिति बहाल नहीं करने से संवैधानिक संघ‑तंत्र (Federalism) का उल्लंघन हो रहा है, जो संविधान की मूल संरचना का हिस्सा माना जाता है
8:15 AM
हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत
[caption id="" align="alignnone" width="928"]
हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत[/caption]
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार नियंत्रण खो बैठी और चुराह उपमंडल के चनवास क्षेत्र में लगभग 500‑मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और मदद की।
8:00 AM
लखनऊ, अयोध्या समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश पर रेड अलर्ट
[caption id="attachment_873879" align="alignnone" width="911"]
लखनऊ, अयोध्या समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश[/caption]
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में मौसम के बिगड़ते हालात के कारण रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 특히, हाइपर एक्टिव मॉनसून की वजह से गंगा, सरयू और अन्य नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है, जिसके चलते एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर हैं
7:45 AM
लखनऊ में भारी बारिश के चलते कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद
[caption id="attachment_873880" align="alignnone" width="906"]
लखनऊ में भारी बारिश के चलते कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद[/caption]
लखनऊ में निरंतर भारी बारिश और खराब मौसम के कारण क़क्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जिला उपायुक्त (डीएम) विशाख जी. आयर ने जारी किया। मौसम विभाग (IMD) ने इस दौरान सक्रिय मानसून प्रणाली और ट्रफ़ लाइन के चलते अगले 24‑36 घंटों तक बारिश की चेतावनी दी है
7:30 AM
भारत पर 50% टैरिफ को लेकर ट्रंप का दो टूक जवाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TRUMP.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक बातचीत को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का मुद्दा नहीं सुलझता, तब तक नई व्यापार बातचीत संभव नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने यह स्पष्ट किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर लगाए गए 50% शुल्क के बाद अब व्यापार वार्ताओं में तेजी आएगी, तो ट्रंप ने संक्षेप में जवाब दिया, "नहीं, जब तक यह मसला हल नहीं होता। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में टैरिफ को लेकर खिंचाव बना हुआ है। अमेरिका द्वारा भारत पर एकतरफा 50% आयात शुल्क लगाने से भारत ने गहरी चिंता जताई है और दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है।
7:15 AM
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-ka-Mausam.webp)
छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से मौसम करवट ले रहा है। गुरुवार की देर शाम रायपुर (Raipur Weather) में तेज बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, और आज भी बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD Chhattisgarh Alert) ने आने वाले चार दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी (Rain Activity Increase) की चेतावनी दी है। साथ ही कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि भारी बारिश (Heavy Rain in Chhattisgarh) के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। रायपुर में बीते 24 घंटे में करीब 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बादलों की गड़गड़ाहट और ठंडी हवाओं (Rain and Thunderstorm in Raipur) ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
7:00 AM
मध्यप्रदेश में आज भी मौसम साफ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-9.webp)
मध्यप्रदेश में आज यानी शुक्रवार, 8 अगस्त को भी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। पिछले सात दिन से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। ऐसे में सूरज के तेवर भी चढ़े हुए है। मौसम केंद्र के मुताबिक, सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटों में, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के कुछ जिलों में बारिश हुई, जबकि बाकी संभागों में मौसम साफ रहा। शुक्रवार, 8 अगस्त को भी मौसम साफ रहेगा। मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हालांकि, 9 अगस्त और 11 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। बाकी दिन तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें