Todays Latest News 09 August 2025: पढ़ें 09 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
7:55 PM
शरद पवार का चौंकाने वाला दावा, बोले 2 लोगों ने महाराष्ट्र में 160 सीट जिताने का प्रस्ताव ऑफर दिया था लेकिन राहुल ने ठुकराया
देश में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने के राहुल गांधी के आरोपों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP (शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने शनिवार, 9 अगस्त को नागपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 2024 के दौरान दिल्ली में उनके पास दो व्यक्ति आए थे, जिन्होंने राज्य में महा विकास आघाडी (MVA) को 160 सीट जिताने की गारंटी दी थी।
पवार ने बताया कि उन्होंने इन दो व्यक्तियों के बारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी बताया था। उन दोनों को राहुल गांधी से मिलवाया भी था. लेकिन राहुल गांधी ने उनके प्रस्ताव को नजर अंदाज कर दिया था. उन्होंने सुझाव दिया कि हमें इन सब बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। चुनाव में सीधे जनता के पास जाना चाहिए।
हांलाकि पवार ने 160 सीट जिताने की गारंटी देने वाले दोनों निजी व्यक्तियों के नाम और पहचान का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने इस बारे में कहा कि हमें इस रास्ते पर चलकर महाराष्ट्र में चुनाव नहीं जीतना था, इस कारण से हमने उनके प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया और न ही उनका नाम और संपर्क पूछा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार के इस बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि वे पहले कई बार कह चुके हैं कि ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है. अब वही पवार ऐसी बातें कर रहे हैं। उनके नजरिए में यह बदलाव शायद राहुल गांधी के आरोपी का असर हो सकता है। फडणवीस ने सवाल उठाया की पवार साहब को राहुल गांधी से मुलाकात के इतने दिनों बाद यह बात कैसे याद आई। राहुल गांधी तो फिल्म स्क्रिप्ट राइटर सलीम- जावेद की तरह किस्से- कहानी गढ़ते हैं और देश में चुनाव आयोग के बारे में भ्रम फैलाने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं।
4:10 PM
ट्रंप-पुतिन के मिलने की तारीख हुई तय, अलास्का में मिलेंगे दोनों नेता
रूस–यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयास एक नए मोड़ पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात की तारीख और जगह तय हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में आमने-सामने बैठकर वार्ता करेंगे। शुक्रवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ” पर इसकी घोषणा की, जबकि क्रेमलिन ने भी इस बैठक की पुष्टि की। हाल ही में दोनों पक्षों ने शिखर सम्मेलन के संकेत दिए थे और रूस ने अलास्का को बैठक के लिए एक तार्किक स्थान बताया।
जमीन की अदला-बदली पर अटकलें
ट्रंप ने कुछ समय पहले कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली से समझौते की राह निकल सकती है। हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के बिना कोई समझौता नहीं होगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच प्रस्तावित मुलाकात पर कड़ी नाराज़गी जताई है। जेलेंस्की ने सवाल उठाया कि किसी भी समझौते में यूक्रेन को शामिल किए बिना फैसला कैसे लिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्रीय अदला-बदली की किसी भी योजना को वह स्वीकार नहीं करेंगे और यूक्रेन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेगा।
3:00 PM
आनंद विहार हॉस्पिटल में भीषण आग, एक स्टाफ की मौत
रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थित एक अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसे के समय अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में अस्पताल में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे खतरा और बढ़ गया। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने के बाद अस्पताल के अंदर तेजी से धुआं भर गया। मरीजों की सुरक्षा के लिए खिड़कियों और शीशों को तोड़कर उन्हें तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। समय रहते बाकी ऑक्सीजन सिलेंडर भी बाहर निकाल लिए गए, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी। हादसे में अमित नाम के एक हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद उन्होंने खुद को एक स्टोर रूम में बंद कर लिया था, जहां दम घुटने से उनकी जान चली गई। वहीं, धुएं के कारण अस्पताल में भर्ती चार मरीज बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।
02.10 PM
दिल्ली के जैतपुर में घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत
आज 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के चलते जैतपुर में घर की दावार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। पूरी घटना हरि नगर इलाके की बताई जा रही है।
1.00 PM
AEW&C भी किया तबाह…’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले एयरफोर्स चीफ
भारतीय वायुसेना प्रमुख के दावे के मुताबिक S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर में 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक AEW&C को 300 किलोमीटर दूर से मार गिराया। जेकबाबाद और भोलारी एयर बेस पर हमले ने पाकिस्तान की हवाई ताकत को कमजोर किया है।
12:30 PM
दिल्ली-NCR में भारी बारिश का रेड अलर्ट, उड़ानें प्रभावित, VIDEO
#WATCH | Delhi witnesses heavy waterlogging following torrential rainfall earlier today. Visuals from APS Colony. pic.twitter.com/4upkDF5BQJ
— ANI (@ANI) August 9, 2025
दिल्ली में भारी बारिश से हाल बेहाल है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान भी है। रिपोर्ट के अनुसार खासकर पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में तेज बारिश होने की आशंका है। इससे कई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं।
12:10 PM
पटरी से उतरी दो मालगाड़ियां, बाधित हुई रेल सेवा
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
8:00 AM
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का क्रमिक अनशन
कांग्रेस शनिवार से जम्मू-कश्मीर में क्रमिक अनशन शुरू करेगी। इसकी शुरुआत श्रीनगर से प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा करेंगे, जबकि जम्मू में यह अभियान रविवार से शुरू होगा। कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र शर्मा के अनुसार, 10 अगस्त को जम्मू संभाग के सभी जिलाध्यक्ष और जिला समन्वयक महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे अनशन पर बैठेंगे। यह आंदोलन ‘हमारी रियासत, हमारा हक’ अभियान का हिस्सा है, जो पिछले आठ महीनों से चल रहा है। 20 अगस्त को पार्टी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली के लिए विपक्षी दलों के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई है।
7:30 AM
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मनाया रक्षा बंधन का त्योहार
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।
Best wishes on the special occasion of Raksha Bandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे। रक्षाबंधन का पर्व आज पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपील की कि हम इस मौके पर एक समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें, जहां हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।
7:15 AM
मानसून ब्रेक खत्म.. छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम का दौर
Chhattisgarh Mausam Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक (Monsoon Break) की स्थिति अब समाप्त हो गई है और एक बार फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां (Rain Activities) तेज होने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall) के साथ मेघगर्जन (Thunderstorm) और वज्रपात (Lightning) की संभावना बनी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहाना होने की उम्मीद है।
7:00 AM
एमपी में आज 9 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
MP Weather Update Rakshabandhan 2025: मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह में मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज रक्षाबंधन पर प्रदेश के मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों के 9 जिलों में आज तेज बारिश के आसार हैं, वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में चटक धूप खिली रहेगी। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हल्के बादलों की मौजूदगी रह सकती है। इससे पहले शुक्रवार को सीधी, मंडला, डिंडौरी सहित प्रदेश के 12 जिलों में बारिश दर्ज की गई थी।