Today Latest Updates 03 August 2025: आज 03 अगस्त 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
6:20 PM
देहरादून NCB ने जब्त की 20 करोड़ की ट्रामाडोल टैबलेट्स
देहरादून NCB ने ₹20 करोड़ की ट्रामाडोल टैबलेट्स जब्त कर अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। फर्जी फर्मों और नकली लाइसेंस के जरिए हो रही थी प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी, मास्टरमाइंड की तलाश जारी।
5:45 PM
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई 3 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी
3 नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं की शुरुआत!
🚆 भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन सेवा
🚆 रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन सेवा
🚆 जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा pic.twitter.com/gyA3iALQpu— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 3, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पोस्ट के जरिए भारत में तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा की है: भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस। पोस्ट में साझा किए गए वीडियो में हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करने का समारोह और अधिकारियों की मौजूदगी दिखाई गई है, जिसमें जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस पर विशेष फोकस रहा। यह पहल भारतीय रेलवे द्वारा रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस और बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
5:15 PM
एनसीपी शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान
एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि “सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद किया है” और इसकी विचारधारा को उन्होंने “विकृत” बताया। ठाणे में दिए गए अपने बयान में आव्हाड ने सनातन धर्म को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक से इनकार, संभाजी महाराज की छवि धूमिल करने, ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर हमलों, और डॉ. बी.आर. आंबेडकर के साथ हुए भेदभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया।
4:55 PM
सेना अधिकारी ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला
26 जुलाई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज विवाद के चलते सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर बर्बर हमला किया। हमले में एक की रीढ़ की हड्डी, दूसरे का जबड़ा टूटा, तीसरे की नाक से खून निकला और चौथा बेहोश हो गया। आरोपी नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सेना ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
4:30 PM
चुनाव आयेग का तेजस्वी यादव को नोटिस

चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में नोटिस जारी किया है। तेजस्वी के नाम पर एक वैध (RAB0456228) और एक संदिग्ध (RAB2916120) EPIC नंबर पाया गया है। आयोग को संदेह है कि दूसरा नंबर फर्जी हो सकता है और उसने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। तेजस्वी ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। आयोग ने पुष्टि की है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है और जांच जारी है।
12: 27 PM
गोंडा में नहर में गिरी बोलेरो 11 की मौत
हादसा गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहता बेलवा बहुता गांव के पास नहर पर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, गोंडा के मोतीगंज के थाना सीहांगाव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो ने ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरे नहर में जा गिरी।
गोंडा में बहुत ही बड़ा दर्दनाक हादसा,11 लोगों की मौत
दर्शन करने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा, बोलेरो के नहर में पलटने से 11 की मौत, अनियंत्रित होकर बोलेरो नहर में पलटी, इटियाथोक थाना क्षेत्र का मामला, बोलेरो में सवार थे 15 लोग। pic.twitter.com/jQciHOZD23— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 3, 2025
11:13 AM
झारखंड में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 125 किलो विस्फोटक बरामद
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को विफल कर दिया है। दलभंगा के सिकरम्बा जंगल और पहाड़ी इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। एसपी मुकेश लुणायत के अनुसार, विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इससे नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल हो गई।
11:02 AM
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब
दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और अलर्ट रहने की सलाह दी है।
10:56 AM
सोने की कीमतों में फिर उछाल, चांदी भी महंगी
पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद 3 अगस्त को सोने के दामों में फिर से उछाल देखा गया है। आज 24 कैरेट सोना ₹1,01,500 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी के दाम ₹1,13,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं, जो कि एक दिन पहले ₹1,12,800 थे।
10:33 AM
यूपी में नया बिजली कनेक्शन 30% तक महंगा हो सकता है
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नए बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। यदि यह मंजूर होता है, तो नया बिजली कनेक्शन 30% तक महंगा हो सकता है। इससे आम जनता और छोटे व्यवसायों पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा।
10:15 AM
छत्तीसगढ़ के स्कूल में बच्चों को परोसा गया दूषित भोजन
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में स्थित लच्छनपुर गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक आवारा कुत्ते के खाने में मुंह लगाने के बावजूद स्व-सहायता समूह ने वही खाना छात्रों को परोस दिया। इस घटना के बाद 78 बच्चों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े।
9:32 AM
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू
आज से रायपुर और जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समारोह में भाग लिया।
8:49 AM
छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 5 दिन तक बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई, जिसमें सूरजपुर जिले के ओड़गी में सबसे अधिक 69 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
7:50 AM
इंदौर मेट्रो की टाइमिंग बदली, अब दोपहर 1 बजे से चलेगी ट्रेन
4 अगस्त से इंदौर मेट्रो की संचालन समय में बदलाव किया गया है। अब मेट्रो ट्रेनें सुबह नहीं, बल्कि दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगी। यह बदलाव गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक चलने वाली मेट्रो पर लागू होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना इस आधार पर बनाएं।
7:33 AM
मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में 3 और 4 अगस्त से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो रहा है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभागों में इसका अधिक प्रभाव रहने की संभावना है। 2 अगस्त को टीकमगढ़, गुना, छतरपुर, रीवा, सागर, सतना और सीधी जैसे 9 जिलों में बारिश दर्ज की गई। टीकमगढ़ में आधा इंच से अधिक पानी गिरा।