Today Latest Updates 1 August 2025: आज 1 अगस्त 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
कोल्हापुर में शुरू होगी बॉम्बे हाईकोर्ट की तीसरी बेंच
महाराष्ट्र में बॉम्बे हाई कोर्ट की तीसरी बेंच कोल्हापुर में शुरू होगी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कोल्हापुर में तीसरी बेंच शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। कोल्हापुर में हाईकोर्ट की तीसरी बेंच का कामकाज 18 अगस्त से शुरू होगा।
न्याय वितरण प्रणाली का विकेंद्रीकरण
बॉम्बे हाईकोर्ट भारत के सबसे पुराने और प्रमुख उच्च न्यायालयों में से एक है, जिसकी अधिकार क्षेत्र महाराष्ट्र, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव तक फैला हुआ है। इस व्यापक क्षेत्र में प्रभावी न्याय वितरण सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट ने अपने कार्य को विभिन्न स्थानों में विकेंद्रित किया है। कोल्हापुर में बैठकों की शुरुआत से दक्षिण महाराष्ट्र के वादकारियों को मुंबई आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट में जज की संख्या 94 है, जिसमें से 71 स्थायी और 23 अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं। हालांकि, वर्तमान में सिर्फ 66 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जो मंजूर क्षमता से काफी कम है।
5:45 PM
पनकी स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) पटरी से उतरी
यूपी के कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी, तभी यह पटरी से उतर गई।
4:00 PM
पूर्व पीएम के पोते प्रज्वल रेवन्ना रेप केस में दोषी करार
कर्नाटक के हासन से पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को जनप्रतिनिधियों की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। उन पर अपने फार्महाउस में काम करने वाली एक घरेलू नौकरानी के साथ बलात्कार का आरोप था, जिसे अदालत ने सही पाया। इस मामले में सजा कल सुनाई जाएगी।
3:30 PM
पुणे के दौंड में दो गुटों में हिंसक झड़प
महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत में दो गुटों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया जब एक वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई। यह मामला 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा से छेड़छाड़ की घटना के बाद से ही संवेदनशील बना हुआ था। घटना में शामिल एक समुदाय विशेष के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने माहौल को और भड़का दिया। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके चलते पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया और स्थिति काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। यवत पुलिस इंस्पेक्टर नारायण देशमुख ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सहकार नगर निवासी सैय्यद को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्ट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, जबकि स्थानीय लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ की।
1:15 PM
भारत ने रोकी रूस से तेल की खरीद
भारत की सरकारी रिफाइनरियों ने पिछले एक हफ्ते से रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम रूस द्वारा दी जा रही छूट में कमी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी के बाद उठाया गया है। ट्रंप ने 14 जुलाई को चेतावनी दी थी कि जब तक रूस-यूक्रेन के बीच बड़ा शांति समझौता नहीं होता, तब तक जो भी देश रूस से तेल खरीदेगा, उस पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस अल्टीमेटम के बाद भारतीय रिफाइनरियों ने रूसी तेल की खरीद अस्थायी रूप से रोक दी है।
1:00 PM
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर 2025 को कराए जाएंगे। इस चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदान और परिणाम घोषणा दोनों 9 सितंबर को ही होंगे।
12:45 PM
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
राहुल गांधी का दावा- अब पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है#RahulGandhi #ElectionCommission #Congress pic.twitter.com/L2Is5tDqQb
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 1, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। बिहार में जारी SIR को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास स्पष्ट और पुख्ता सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। राहुल गांधी ने कहा हमारे पास 100% प्रूफ है कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी करा रहा है और यह काम बीजेपी के लिए किया जा रहा है। यह बात मैं हल्के में नहीं कह रहा हूं। यह ओपन एंड शट केस है, जिस पर कोई सवाल नहीं उठ सकता। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि, चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इसमें शामिल है, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। आप कहीं भी हों, भले ही रिटायर्ड क्यों न हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे। यह भारत के खिलाफ काम है और देशद्रोह से कम नहीं है।
10:30 AM
काशी में बारिश का असर, डूब गए 84 घाट, 37 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा असर धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में देखने को मिला है, जहाँ पवित्र गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है, जिससे शहर के ऐतिहासिक 84 घाट पानी में समा गए हैं। राज्य के 37 जिलों में बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, और अब तक 97 परिवारों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। आध्यात्मिक नगरी काशी, जो अपनी घाटों की सुंदरता और गंगा आरती के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इस समय जलमग्न है। लगातार बारिश और ऊपरी इलाकों से आ रहे पानी के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
9:30 AM
रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी
अगस्त की शुरुआत में ही सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखी गई। देश के प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट सोना 99,870 से 100,517 रुपये के आस पास रुपये प्रति 10 ग्राम की बीच कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 100 रुपये की गिरावट के साथ 1,14,900 रुपये पर करोबार कर रही है। जो कल 31 जुलाई 2025 को 1,15,000 प्रति किलोग्राम थीGold-Silver Price Drop Today 1 August। इससे पहले चांदी के दाम में 2000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
9;00 AM
भोपाल में आज से बिना हेलमेट पेट्रोल और सीएनजी नहीं मिलेगा
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 जुलाई 2025 को यह आदेश जारी किया था। यह फैसला सरकार के आदेश के बाद लागू हुआ है, जिसके बाद लोग हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल पंप पर आ रहे हैं। हालांकि, पहले दिन दो वाहन चालकों को समझाईश दी जाएगी, अगले कुछ दिन से सख्ती से आदेश को लागू करने पर काम करेंगे।
8:30 AM
अनिल अंबानी को ED समन के बाद फर्जी बैंक गारंटी केस में भी एक्शन
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. बैंक लोन फ्रॉड केस के बाद अब ईडी ने 68 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी मामले में जांच तेज कर दी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को ईडी ने ओडिशा और कोलकाता में छापेमारी की. ईडी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से 11 नवंबर, 2024 को दर्ज एक मामले के आधार पर एक ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की है.
8:00 AM
ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब अकाउंट के लिए 16 साल उम्र जरूरी
ऑस्ट्रेलिया में 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चे यूट्यूब अकाउंट नहीं बना सकेंगे। हालांकि, वे यूट्यूब पर वीडियो देख पाएंगे। यह जानकारी देश की संचार मंत्री अनीका वेल्स ने बुधवार को दी। पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन का कानून पास किया था। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक और एक्स (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म शामिल थे, लेकिन उस समय यूट्यूब को छूट दी गई थी। अब इस नियम के लागू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ऐसा कदम उठाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
7:45 AM
भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले में 7 दिन की मोहलत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाने के अपने ऐलान को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। यह फैसला पहले 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ट्रंप के इस अचानक फैसले के बाद भारत में राहत की सांस ली गई है, वहीं सरकार ने अमेरिका को स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि देशहित में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
7:30 AM
छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा मानसून, अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की आशंका
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश कराने वाला सिस्टम अब कमजोर होता नजर आ रहा है। राज्य के मौसम विभाग (Weather Department) ने जानकारी दी है कि आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना कम हो गई है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ बिजली गिरने (Lightning) की भी आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
7:00 AM
एमपी में कमजोर पड़ा मानसून, एक सप्ताह कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं
मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर थम गया है। मानसून (Monsoon) पूरी तरह से कमजोर (Weak) पड़ चुका है। भोपाल मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगस्त के शुरुआती सात दिन कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, दूसरे सप्ताह में ईस्ट एमपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर और पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना है।