Today Latest Updates 2 August 2025: आज 1 अगस्त 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
11:00 PM
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मार गिराए 2 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में सेना ने शनिवार को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। दोनों के शव बरामद हुए हैं। एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई। दूसरे का नाम सामने नहीं आया है। एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
हारिस आज सुबह मारा गया था, वहीं दूसरा आतंकी दोपहर में मारा गया। हारिस C कैटेगरी का आतंकी था। वो उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
5:00 PM
पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा
हासन से जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने मेड के साथ रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कोर्ट ने 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में अधिकतम सजा सुनाई है। प्रज्वल रेवन्ना पर 48 साल की मेड का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। पीड़िता ने उनके खिलाफ रेप के वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया था।
1:00 PM
रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा भारत
अमेरिका के टैरिफ दबावों के बीच भारत ने साफ संकेत दिए हैं कि वह रूस से तेल की खरीद जारी रखेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, भारत की तेल रिफाइनरियां अभी भी रूसी कंपनियों से कच्चा तेल ले रही हैं। सूत्रों ने बताया कि रिफाइनरियों के आपूर्ति संबंधी निर्णय कई कारकों पर निर्भर करते हैं, जैसे तेल की कीमत।
11: 25 AM
2,200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च, किसानों के लिए 20,500 करोड़ जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपये के 52 विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपये जारी किए। स दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया और देश की सुरक्षा को नई मजबूती दी है।
10:00 AM
जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड में SDM और बेटे की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार देर रात हुए लैंडस्लाइड में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना सलुख इख्तर नाला इलाके में हुई। SDM राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे, तभी अचानक लैंडस्लाइड हुई और एक बड़ा पत्थर उनकी कार पर गिर गया।
9:30 AM
बुजुर्गों को फिर मिल सकती है रेल किराए में छूट
रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन यात्रा में एक बार फिर छूट देने की सिफारिश की है। समिति का कहना है कि कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत दी जानी चाहिए। राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में भी यात्रियों को औसतन 45% की छूट सब्सिडी के रूप में दी जा रही है।
9:00 AM
वाराणसी में झमाझम बारिश के बीच पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:25 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वे सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब दो घंटे शहर में रुकेंगे। उनकी रैली से पहले ही वाराणसी में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इस दौरान वे 2200 करोड़ रुपये के 52 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये जारी करेंगे।
9:00 AM
ट्रंप ने भारत पर कसा तंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की रूस से तेल खरीद को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि उन्हें इसकी पूरी पुष्टि नहीं है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है या भारत पर किसी तरह के जुर्माने की योजना बनाई है, तो उन्होंने कहा, मुझे ऐसा सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। यह सही है या नहीं, मुझे नहीं पता। लेकिन अगर ऐसा है तो यह एक अच्छा कदम है। अब देखते हैं आगे क्या होता है।
वहीं साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, हमारे द्विपक्षीय संबंध अपनी अहमियत और मजबूती पर आधारित हैं। इन्हें किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। भारत और रूस के बीच लंबे समय से स्थिर और भरोसेमंद साझेदारी रही है।
8:00 AM
एमपी में आज मौसम साफ
MP weather Rain alert August: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में रौद्र रुप दिखाने के बाद बारिश अब थमी हुई है। प्रदेश का दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन अधिकतर इलाकों में बारिश नहीं हुई। शनिवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। आज किसी भी जिले में रेड अलर्ट नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग ने 3 और 4 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
7:30 AM
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
Chhattisgarh Rain Alert: प्रदेश में मानसून (Monsoon) एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाने वाला है। मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) की संभावना है।
7:00 AM
काशी में बारिश का असर, डूब गए 84 घाट
UP Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा असर धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में देखने को मिला है, जहाँ पवित्र गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है, जिससे शहर के ऐतिहासिक 84 घाट पानी में समा गए हैं। राज्य के 37 जिलों में बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, और अब तक 97 परिवारों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।