Todays Latest News 05 August 2025: पढ़ें 05 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
2:50PM
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, धराली गांव में मलबे का सैलाब
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की भीषण घटना हुई, जिससे गंगोत्री धाम के पास स्थित एक नाला उफान पर आ गया। तेजी से बहते पानी के साथ पहाड़ों से मलबा भी बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिससे राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। यह घटना उत्तराखंड में एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को उजागर करती है।
12:58PM
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, 2 महिलाओं की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कुबेरेश्वरधाम में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भगदड़ कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा से पहले उमड़े जनसैलाब के कारण हुई। बताया जा रहा है कि अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु सीहोर पहुंच चुके हैं, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
12:06PM
कौन सच्चा भारतीय है SC नहीं तय करेगा- SC की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कोर्ट ने राहुल गांधी को “सच्चा भारतीय नहीं” बताया था। प्रियंका ने कहा कि “माननीय जजों का सम्मान करते हुए कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार से सवाल पूछना है और उनका भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, बल्कि उसका हमेशा सम्मान करता है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि राहुल की बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
11:02AM
कश्मीर से UCC तक, आज क्या बड़ा फैसला आएगा?
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद आज फिर चर्चा है कि केंद्र सरकार कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने या यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने जैसा कोई बड़ा कदम उठा सकती है। PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
10:49AM
अनिल अंबानी से ED की पूछताछ, 17,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज दिल्ली में अनिल अंबानी से 17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड केस में पूछताछ कर रही है। यह मामला 68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी से भी जुड़ा है। अनिल अंबानी सुबह 11 बजे से ED के सामने हाजिर होंगे।
10:38
IRCTC घोटाला: लालू यादव और परिवार पर आज कोर्ट का फैसला
आज दिल्ली की एक विशेष अदालत IRCTC घोटाले के मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई करेगी।
10:20AM
6 अगस्त को SBI की सेवाएँ एक से डेढ़ घंटे के लिए बंद रहेंगी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 6 अगस्त को सुबह 2:00 से 3:30 बजे तक बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं।
10:00 AM
सोने-चांदी के दामों में तेज़ उछाल, राखी पर जेब पर पड़ेगा भारी
आज सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 24 कैरेट सोना 1,02,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है, जबकि चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। कल की तुलना में चांदी के दाम में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि राखी के मौसम में गिफ्ट की डिमांड बढ़ने से कीमतों में यह उछाल आया है।
9:20 AM
अमेरिका में नौकरियों का संकट
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत और गहरा गए हैं। जुलाई में देश में सिर्फ 73,000 नई नौकरियाँ ही सृजित हुईं, जो पिछले कई वर्षों में सबसे कम है। इससे नाराज़ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रम सांख्यिकी ब्यूरो की प्रमुख एरिका मैकण्टारफर को पद से हटा दिया है। यह खबर अमेरिका में काम करने वाले या नौकरी की तलाश में वहाँ जाने वाले भारतीयों के लिए चिंताजनक है।
8:23 AM
UP पुलिस ने गिरफ्तारी के नए नियम लागू किए
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी और तलाशी की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। DGP राजीव कृष्णा ने CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों की तर्ज पर काम करने का आदेश दिया है। यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद लिया गया है।
7:49 AM
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर में आज अधिकतम तापमान 34.5°C दर्ज किया गया है, लेकिन अगले 5 दिनों में आंधी-तूफान की संभावना है, जिससे उमस से राहत मिलेगी।
7:31 AM
UP में 3,000 स्कूलों का विलय रद्द
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के विलय (पेयरिंग) की प्रक्रिया में ढील देते हुए एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले और 50+ छात्रों वाले स्कूलों के विलय को रद्द कर दिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था सुधरने की उम्मीद है।
6:22 AM
MP के 16 जिलों में आज बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियाँ धीमी पड़ गई हैं, लेकिन मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, सतना, रीवा समेत 16 जिलों में आज बारिश हो सकती है। भोपाल मौसम केंद्र ने इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है।
6:00 AM
UP के 19 जिलों में भारी बारिश, 44 जिलों में बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों (बहराइच, लखीमपुर, मेरठ, मुरादाबाद आदि) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 44 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।