Advertisment

Today Latest News: लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे क्रिकेट मैच, 20 और 29 जुलाई को मेडल मुकाबले

Today Latest News Updates 15July 2025: आज 15 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

author-image
anjali pandey
Today Latest News: लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे क्रिकेट मैच, 20 और 29 जुलाई को मेडल मुकाबले

Breaking News Today15July 2025 Latest Updates: आज 15 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

Advertisment

11:00 pm

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे क्रिकेट मैच

2028 cricket

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट के मैच 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे। 20 और 29 जुलाई को मेडल मुकाबले होंगे। टी-20 टूर्नामेंट में ज्यादातर डबल हैडर यानी एक दिन में 2 मैच होंगे। 14 और 21 जुलाई को कोई भी मैच नहीं होगा। सभी मैच अमेरिकी समयानुसार सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। सभी मुकाबले फेयर ग्राउंड्स स्‍टेडियम में होंगे। लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर पोंमोना शहर में एक अस्थायी स्‍टेडियम बन रहा है।

09:00 pm

बिहार की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सुधार के पक्ष में नहीं TDP

[caption id="attachment_858839" align="alignnone" width="572"]chandrbabu naidu tdp TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू[/caption]

बिहार की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सुधारने के नाम पर हड़बड़ी हो रही है। चुनाव आयोग ने बिहार में जो वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू किया है। सोमवार को 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुता था। 10 प्रतिशत काम के लिए 10 दिनों का वक्त बचा है। आयोग के कर्मचारियों ने जिस तरह ये फॉर्म जमा किए हैं उसमें कहीं आधार नंबर लिया गया, कहीं नहीं, कहीं जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया, कहीं नहीं, कहीं बीएलओ ने अपने विवेक से फॉर्म भरकर संस्तुति दी। चुनाव आयोग की SIR प्रोसेस सवालों के घेरे में है। NDA की सबसे महत्वपूर्ण साझेदार तेलुदु देशम पार्टी (TDP) भी चुनाव आयोग तक अपनी मांगों की लिस्ट पहुंचा चुकी है।

Advertisment

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की मांग

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का सीधे तौर पर कहना है कि चुनाव के ठीक पहले ऐसा वोटर लिस्ट सुधार बिल्कुल नहीं हो। जिनके पास पहले से वोटर कार्ड है, उनसे दस्तावेज न मांगे जाएं और चुनाव आयोग SIR प्रोसेस के बहाने नागरिकता तय करने जैसे फैसले बिल्कुल न करे। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी भी बिहार में जारी SIR प्रोसेस से सहमत नहीं है।

03:15 pm

18 दिन अंतरिक्ष में रहकर धरती पर लौटे शुभांशु

[caption id="attachment_858623" align="alignnone" width="1033"]publive-image 18 दिन अंतरिक्ष में रहकर धरती पर लौटे शुभांशु[/caption]

स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग कैलिफोर्निया के समुद्र में हुई, 41 साल बाद कोई भारतीय स्पेस में गया था। शुभांशु की ये पहली अंतरिक्ष यात्रा थी, जो एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थी।

Advertisment

[caption id="attachment_858625" align="alignnone" width="1039"]publive-image शुभांशु की ये पहली अंतरिक्ष यात्रा थी, जो एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थी।[/caption]

https://twitter.com/BansalNews_/status/1945059147768070357

15 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे उनकी सुरक्षित लैंडिंग हुई। उनके वापस लौटने के बाद उनका पूरा परिवार भावुक हो गया। शुभांशु की मां अपने पति के कंधे पर सिर रख खूब रोईं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1945059979800797496

आपको बता दें कि चारों एस्ट्रोनॉट एक दिन पहले शाम 4:45 बजे ISS से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे।

Advertisment
2:15pm

कुछ देर में पृथ्वी पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला

[caption id="attachment_858581" align="alignnone" width="1031"]publive-image स्पेस स्टेशन पहुंचने पर शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष यात्री क्रमांक 634 का बैज प्रदान किया गया।[/caption]

18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम आज पृथ्वी पर लौट रहे हैं। करीब 23 घंटे के लंबे सफर के बाद उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट पर स्प्लैशडाउन करेगा। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के दौरान स्पेसक्राफ्ट का तापमान लगभग 2,500 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जब इसकी गति करीब 27,000 किमी/घंटा होगी।

12:00pm

रूस को ट्रंप की चेतावनी

[caption id="attachment_858584" align="alignnone" width="1046"]publive-image अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है[/caption]

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि वह 50 दिन में शांति समझौता करे, वरना 100% टैरिफ झेलने को तैयार रहे। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों को भी निशाने पर लेने की बात कही। NATO प्रमुख मार्क रुटे से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने और यूरोपीय देशों द्वारा अमेरिकी हथियार खरीदकर यूक्रेन को सप्लाई करने की योजना का ऐलान किया, जिसमें पैट्रियट मिसाइल और एयर-टु-एयर मिसाइलें भी शामिल हैं।

11:46am 

बिहार कैबिनेट में 1 करोड़ रोजगार सृजन की योजना को हरी झंडी 

बिहार कैबिनेट ने 15 जुलाई को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में 2025–2030 के बीच एक करोड़ नौकरियां और स्वरोजगार सृजित करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है। इस रणनीतिक पहल के तहत ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय’ की स्थापना होगी, साथ ही एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करके निजी और औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार अवसर प्रदान किए हैं, और अब योजना को दोगुना कर 50 लाख तय लक्ष्य को एक करोड़ तक विस्तारित किया गया है

11:00am

टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y लॉन्च कर दी है। कंपनी के अनुसार, यह SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

टेस्ला Model Y को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है पहला लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) जिसकी कीमत 60 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं दूसरा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) है जिसकी कीमत ₹68 लाख (एक्स-शोरूम) हैं। कार में सेफ्टी के लिए दिए गए हैं 8 एयरबैग, साथ ही मिलते हैं लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं।

10:36 AM 

कांवड़ यात्रा 2025: यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद

कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखकर लिया गया है। डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान भी बंद रहेंगे।

10:25 AM

विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बीजिंग में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की शुभकामनाएं संप्रेषित कीं। यह मुलाकात भारत-चीन संबंधों में सुधार की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

10:16 AM

मुंबई में टेस्ला शोरूम का उद्घाटन, सीएम फडणवीस पहुंचे

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के पहले भारतीय शोरूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी है और टेस्ला का यह कदम राज्य के लिए गर्व की बात है। कंपनी यहां चार्जिंग स्टेशन और सर्विसिंग सिस्टम स्थापित करेगी।

9:44 AM

MPPSC: EWS उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट में बदलाव, 5 साल की छूट खत्म

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट को खत्म कर दिया है। अब EWS की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यह निर्णय हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है।

9:28 AM

इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो जजों का तबादला

केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्र को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और जस्टिस जयंत बनर्जी को कर्नाटक हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया है। दोनों जजों को जल्द नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

9:04 AM 

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 9 अन्य जिलों में यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर के कारण अगले 3 दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

8:25 AM 

यूपी में 20 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान

पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर समेत कई जिलों में 20 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज (15 जुलाई) के लिए पूर्वी यूपी में तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

8:07 AM

मध्य प्रदेश में 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून की सक्रियता के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।

breaking news updates Today Latest News Today Latest News Updates 15July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें