Breaking News Today 22 july 2025 Latest Updates: आज 22 जुलाई 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरो का अपडेट….
03:20PM
दिल्ली सरकार का मेधावी छात्र-खिलाड़ियों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान
दिल्ली सरकार ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने और ओलंपिक विजेताओं के लिए इनाम राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़, सिल्वर के लिए 5 करोड़ और ब्रॉन्ज के लिए 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि क्रमशः 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ थी। इसी तरह एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और नेशनल गेम्स के मेडल विजेताओं के लिए भी पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है।
2:23PM
सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा में QR कोड की सुविधा को जारी रखने की दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबों और रेस्त्रां पर QR कोड के माध्यम से पहचान सुनिश्चित करने की सुविधा जारी रखने की अनुमति देते हुए बड़ी राहत प्रदान की। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस एन.के. सिंह की पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में है और सभी ढाबा व रेस्त्रां मालिकों को कानूनी नियमों का पालन करना होगा।
1:00PM
बिहार: वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ ने ली VRS
बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) और वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने का फैसला किया है। उन्होंने सरकार को अपना VRS आवेदन सौंप दिया है, हालांकि अगर इसे मंजूरी नहीं मिलती है, तो उन्हें नवंबर तक सेवानिवृत्ति का इंतजार करना होगा या फिर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) का सहारा लेना पड़ सकता है। इस कदम से उनके राजनीति में प्रवेश करने की अटकलें तेज हो गई हैं।
12:22PM
राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य कारणों से दिया गया इस्तीफा मंजूर कर लिया है। धनखड़ ने सोमवार शाम को ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा था, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में गर्मागर्म चर्चा शुरू हो गई थी।
11:30AM
लोकसभा में हंगामा, सदन 12 बजे तक स्थगित
आज दूसरे दिन प्रश्नकाल में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन सदन शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे नियमों के विरुद्ध बताते हुए सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा भी इसी समय तक स्थगित रहेगी।
11:12AM
जगदीप धनखड़ नहीं देंगे विदाई भाषण
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने आज राज्यसभा में विदाई भाषण नहीं देने का फैसला किया है। उनकी अनुपस्थिति में उपसभापति हरिवंश सदन की कार्यवाही संभालेंगे।
10:28AM
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर तनाव
मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी है। कल (21 जुलाई) पहले दिन कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर नारेबाजी की, जिसके कारण लोकसभा चार बार स्थगित हुई। अंत में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने की सहमति दी। अगले हफ्ते इस मुद्दे पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा होगी।
9:00AM
जस्टिस वर्मा के महाभियोग और नए टैक्स बिल पर चर्चा
सत्र के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष को जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए महाभियोग चलाने का ज्ञापन सौंपा गया। वहीं, राज्यसभा में बिल ऑफ लैडिंग 2025 पास हो गया, जबकि नए इनकम टैक्स बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई।
11:28 AM
सोने-चांदी में तेजी, 24 कैरेट गोल्ड ₹1,01,290/10 ग्राम पर पहुंचा

आज सोने की कीमतों में भारी उछाल देखी जा रही है। 24 कैरेट सोना ₹1,140 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,01,290 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी ₹1,18,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है, जिसमें ₹200 की बढ़ोतरी हुई है।
9:40 AM
18 साल तक फर्जी वकील बना रहा आरोपी, कोर्ट ने सुनाई सजा
9:42 AM: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविंद्र कुमार गुप्ता ने 18 साल तक फर्जी वकील के रूप में काम किया। उसने खुद का केस भी लड़ा और कोर्ट-पुलिस को गुमराह किया। अपर सत्र न्यायाधीश प्रहलाद सिंह कैमेथिया ने उसे 3 साल की जेल और ₹10,000 जुर्माने की सजा सुनाई।
7:20 AM
CG HC का बड़ा फैसला: 19 नदियों के संरक्षण के लिए बनेगी कमेटी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नदियों के सूखते उद्गम स्थलों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने 19 नदियों के संरक्षण के लिए विशेषज्ञ कमेटी बनाने का आदेश दिया है। साथ ही, नदियों के स्रोतों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
6:30 AM
यूपी में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
6:50 AM
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में 25-26 जुलाई तक भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून फिर सक्रिय हो रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
6:00 AM
MP हेवी रेन अलर्ट: 12 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश
मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में 4.5 इंच तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए लो-प्रेशर सिस्टम का असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।