Breaking News Today 16 July 2025 Latest Updates: आज 15 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
3:00 PM
मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में खेती और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में तीन अहम फैसले लिए गए:
-
पीएम धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY):
-
देश के कृषि जिलों के विकास के लिए 36 योजनाएं मिलाकर एक नई योजना शुरू की गई।
-
वार्षिक बजट: ₹24,000 करोड़।
-
उद्देश्य: किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना।
-
-
एनटीपीसी को ग्रीन एनर्जी निवेश के लिए मदद:
-
सरकार ने एनटीपीसी को ₹20,000 करोड़ तक का समर्थन देने का फैसला किया ताकि वह रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बढ़ा सके।
-
-
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को भी ₹7,000 करोड़ का सहयोग:
-
यह कंपनी भी हरित ऊर्जा परियोजनाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाएगी।
-
सरकार का फोकस:
-
खेती और हरित ऊर्जा में निवेश कर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करना।
कुल खर्च:
-
इन तीन योजनाओं पर कुल मिलाकर ₹51,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
2:00 PM
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत, जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर एक अहम मांग रखी है। उन्होंने संसद के आने वाले मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने के लिए बिल लाने की अपील की है।
राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की यह मांग बिल्कुल जायज़ है और यह उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है। उन्होंने लिखा कि बीते पांच सालों में वहां के लोगों ने लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है।
पहली बार राज्य को बनाया गया केंद्र शासित प्रदेश
चिट्ठी में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत में पहले कई केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिया गया है, लेकिन यह पहली बार हुआ है जब एक राज्य का दर्जा घटाकर उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ बताया।
सरकार की ओर से बिल लाने की संभावना नहीं
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार का अभी संसद में इस तरह का कोई बिल लाने का इरादा नहीं है। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है।
2019 में क्या हुआ था?
बता दें कि अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो भागों में विभाजन कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों—जम्मू-कश्मीर और लद्दाख—में बदल दिया था। इसके बाद से ही राज्य के दर्जे को बहाल करने की मांग की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दिया था आश्वासन
इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, जहां केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया था कि जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने पर विचार किया जाएगा।
9:30 AM
NATO की भारत पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी
नाटो के महासचिव मार्क रूटे ने बुधवार को भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी है कि अगर ये देश रूस के साथ व्यापार करते रहे, तो उन्हें 100% टैरिफ और सेकेंडरी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में रूटे ने कहा कि,
“अगर आप भारत के प्रधानमंत्री, चीन के राष्ट्रपति या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, तो आपको यह समझना चाहिए कि रूस से कारोबार करना अब बेहद महंगा साबित हो सकता है।”
उन्होंने तीनों देशों से यह भी अपील की कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालें ताकि वह शांति वार्ता को गंभीरता से लें और यूक्रेन में जारी युद्ध खत्म हो।
मार्क रूटे ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ये देश रूस से तेल और गैस की खरीद जारी रखते हैं, तो उन पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिससे उनका वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है।
8:20 AM
छांगुर के खिलाफ धर्मांतरण और नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों के आरोप
नेपाल सीमा से सटे गांवों में धर्मांतरण का अड्डा बनाने की साजिश में शामिल छांगुर के खिलाफ नए खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि उसने सीमावर्ती इलाकों में इस्लामिक मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक टीम तैयार की थी। छांगुर पर आरोप है कि वह नेपाल में पैठ बनाने की कोशिश कर रहा था और 46 गांवों के युवाओं को टारगेट कर रहा था। तकरीरों और जलसों के जरिए वह युवाओं की सोच जानने की कोशिश करता था।
8:16 AM
ईरान यात्रा को लेकर भारत ने जारी की एडवाइजरी, कहा—’गैर-जरूरी यात्रा न करें’
भारतीय दूतावास ने ईरान की यात्रा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे गैर-जरूरी यात्रा टालें और सिर्फ अत्यावश्यक स्थिति में ही ईरान जाएं। यह चेतावनी हाल के हफ्तों में बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच जारी की गई है। दूतावास ने यात्रा से पहले एडवाइजरी चेक करने की भी सलाह दी है।
8:11 AM
114 साल के मैराथन धावक फौजा सिंह केस में NRI गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर से टकराया था
देहात पुलिस ने 114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह के हिट-एंड-रन केस में 30 वर्षीय NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मुकेरिया से लौटते समय फॉर्च्यूनर से फौजा सिंह को टक्कर मारकर भाग गया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई गाड़ी भी जब्त की है।
8:00 AM
भारत के साथ ट्रेड डील पर ट्रंप का बयान—’इंडियन मार्केट तक पहुंचने जा रहे हैं’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सख्त टैरिफ नीति के कारण अमेरिका को भारत जैसे बाजारों तक पहुंच मिल रही है। उन्होंने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील का हवाला देते हुए कहा कि भारत के साथ भी व्यापार समझौता होने की उम्मीद है।
7:40 AM
दिल्ली के स्कूलों को फिर बम धमकी, पुलिस ने किया सर्च
दिल्ली के दो स्कूलों—द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत वैली—को फिर बम धमकी भरा ईमेल मिला। पुलिस ने बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
7:33 AM
छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों, खासकर रायपुर, दुर्ग, बलरामपुर और सरगुजा में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है। रायपुर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है।
7:10 AM
सुप्रीम कोर्ट में आज ‘उदयपुर फाइल्स’ मूवी पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के प्रदर्शन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
7:00 AM:
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित करने की मांग
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने कनाडा सरकार से बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी।
6:50 AM
मध्यप्रदेश में 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत 18 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस सीजन में अब तक सामान्य से 72% अधिक बारिश दर्ज की गई है।
6:38 AM
यूपी में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश, पूर्वी जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज और वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है।