Advertisment

Today Latest News: 'वन नेशन वन इलेक्शन' संविधान के खिलाफ नहीं- पूर्व CJI खेहर, बिहार में SIR का 66% काम पूरा

Breaking News Today 11 July 2025: आज 11 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें.. Breaking News Updates-11-july-2025-top-headlines-india-vs-england-3rd-test-day2-update-mp-cg-rain-alert-kawad-yatra- pakistan-balochistan-bus-attack-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
Today Latest News: 'वन नेशन वन इलेक्शन' संविधान के खिलाफ नहीं- पूर्व CJI खेहर, बिहार में SIR का 66% काम पूरा

Latest Updates 11 July 2025: आज 11 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

Advertisment

JPC बैठक में बोले पूर्व CJI खेहर- 'वन नेशन वन इलेक्शन' संविधान के खिलाफ नहीं

दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर संसद की संयुक्त समिति (JPC) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे.एस. खेहर ने हिस्सा लिया और बिल को लेकर अपनी राय रखी।

जस्टिस खेहर ने कहा कि यदि यह कानून लागू किया जाता है तो यह संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन नहीं करेगा। हालांकि उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि इस प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग को मिलने वाली व्यापक शक्तियां भविष्य में संतुलन के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती हैं

Advertisment

12:22PM

ऑपरेशन सिंदूर पर अजीत डोभाल का बयान: भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोभाल ने कहा,

“विदेशी मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गलत और भ्रामक खबरें फैलाई गई हैं। अगर कोई कहता है कि भारत को नुकसान हुआ, तो मुझे एक भी तस्वीर दिखाएं जिससे यह साबित हो। भारत को इस ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई।”

10:15AM

व्हाइट हाउस ने शेयर की ट्रंप की सुपरहीरो वाली तस्वीर

https://twitter.com/WhiteHouse/status/1943493150644777199

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का कारण बनी है व्हाइट हाउस द्वारा साझा की गई उनकी एक अनोखी तस्वीर। सोशल मीडिया पर जारी की गई इस तस्वीर में ट्रंप को सुपरमैन की पोशाक में दिखाया गया है, जिसमें वह उसी के पोज में नजर आ रहे हैं। इस क्रिएटिव इमेज के साथ व्हाइट हाउस ने लिखा है "उम्मीद का प्रतीक, सच्चाई, न्याय और अमेरिकी तरीका। सुपरमैन ट्रंप।

Advertisment

09:52AM

एक देश, एक चुनाव' पर जेपीसी की पहली बैठक आज

'एक देश, एक चुनाव' से संबंधित दो विधेयकों पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक आज होगी। इस बैठक में विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारी समिति को प्रस्तावित कानूनों की जानकारी देंगे। इस 39 सदस्यीय जेपीसी के अध्यक्ष भाजपा सांसद पीपी चौधरी हैं।

09:24AM 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 9 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

publive-image

बलूचिस्तान प्रांत के झोबू इलाके में बंदूकधारियों ने एक यात्री बस रोककर पंजाब प्रांत के 9 यात्रियों की पहचान कर उन्हें उतारा और गोली मार दी। यह बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी। घटना की पुष्टि सहायक आयुक्त नवीद आलम ने की है।

09:09AM 

छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग आज, हो सकते हैं बड़े फैसले

CG Cabinet Meeting

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग होगी। बैठक में कृषि, खाद्य और शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं। हाल ही में सामने आए शराब घोटाले पर मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा भी संभव है।

Advertisment

08:38AM

14 जुलाई से शुरू होगा CG विधानसभा का मानसून सत्र

14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होगा। इस दौरान कुल 5 बैठकें होंगी। सत्र में कुल 996 सवाल विधायकों ने लगाए हैं।

संभावित चर्चित मुद्दे:

  • किसानों को खाद-बीज की कमी
  • कानून व्यवस्था
  • अवैध रेत और शराब व्यापार
  • युक्तियुक्तकरण से जुड़े बदलाव
  • पेड़ों की अवैध कटाई
  • भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार

08:16AM

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, येलो और ऑरेंज अलर्ट

Chhattisgarh-Monsoon-Weather-Alert-Today

लगातार बारिश से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा समेत कई जिले प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नदियां, नाले और डैम उफान पर हैं, जनजीवन प्रभावित।

08:03AM

खंडवा में दादा धूनीवाले मंदिर में भगदड़

[caption id="attachment_856078" align="alignnone" width="1035"]Khandwa Dada Darbar News Khandwa Dada Darbar News[/caption]

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दादा धूनीवाले मंदिर (खंडवा) में मशाल जुलूस के दौरान भगदड़ मच गई। श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश की, जिसमें एक पुलिस SI और दो महिला श्रद्धालु बाल-बाल बचे।

07:45AM

मध्यप्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

publive-image

मप्र के रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर समेत 19 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट। गुरुवार को ग्वालियर और रीवा में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज हुई। कई ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न और सड़कें क्षतिग्रस्त।

07:20AM

इंदौर में MP ग्रोथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ आज

nam

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो' का शुभारंभ करेंगे। 1500 से अधिक निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे।

07:00AM

मानसून सत्र की रणनीति तय करेगी छत्तीसगढ़ कैबिनेट

publive-image

नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आज सुबह 11:30 बजे से कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों और सरकार की रणनीति पर मंथन होगा। सीएम साय ने कहा, "विपक्ष के हर सवाल का मजबूत जवाब देंगे।"

06:42AM

भोपाल में राष्ट्रीय आयुष मिशन की अंतरराज्यीय बैठक

भोपाल में आज राष्ट्रीय आयुष मिशन से जुड़ी अंतरराज्यीय बैठक होगी। इसमें केंद्रीय आयुष मंत्रालय और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक का मकसद आयुष चिकित्सा को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवा में शामिल करना है।

06:28AM

भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट

publive-image

भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज 3:30 बजे (IST) से शुरू होगा। पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बनाए हैं। जो रूट 99 रन और कप्तान स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं।

06:12AM 

75 की उम्र के बाद अवसर देना चाहिए- मोहन भागवत

publive-image

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि 75 वर्ष के बाद व्यक्ति को पीछे हटकर दूसरों को मौका देना चाहिए। उन्होंने मोरोपंत पिंगले के योगदान को याद किया और उनके त्याग व प्रेरणादायक कार्यशैली की सराहना की।

06:00AM

आज से कांवड़ यात्रा शुरू

publive-image

सावन महीने की शुरुआत के साथ ही आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। श्रद्धालु हरिद्वार और गढ़ मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर अपने इलाकों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट मानसून सत्र 2025 आज की ताजा खबरें 11 जुलाई 2025 की खबरें एक देश एक चुनाव बैठक संयुक्त संसदीय समिति बैठक छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग मध्यप्रदेश बारिश अलर्ट भारी बारिश येलो ऑरेंज अलर्ट दादा धूनीवाले मंदिर भगदड़ MP Growth Conclave 2025 इंदौर कॉन्क्लेव आयुष मिशन बैठक भोपाल भारत इंग्लैंड तीसरा टेस्ट सावन कांवड़ यात्रा 2025 मोहन भागवत बयान पाकिस्तान बलूचिस्तान गोलीकांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें