Advertisment

Breaking News: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के एक साथ दे दिए दो टीके! हालत बिगड़ी तो डायल हंड्रेड से पहुंचाया अस्पताल...

Breaking News: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के एक साथ दे दिए दो टीके! हालत बिगड़ी तो डायल हंड्रेड से पहुंचाया अस्पताल... Breaking News: Two vaccines were given together with the first dose of Corona Vaccine, if the condition deteriorated then Dial Hundred was taken to the hospital ...

author-image
Bansal News
Breaking News: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के एक साथ दे दिए दो टीके! हालत बिगड़ी तो डायल हंड्रेड से पहुंचाया अस्पताल...

दमोह। प्रदेश के दमोह जिले से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को एक साथ दो बार कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई। दो बार कोरोना वैक्सीन की डोज लगने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डायल हंड्रेड को बुलाया गया और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद ही व्यक्ति की हालत में सुधार हो गया। मामला दमोह जिले में आने वाली हटा तहसील के हिनौता कला गांव का है। यहां रहने वाले रूप कुमार रजक वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे।

Advertisment

यहां वैक्सीन लगने के दौरान उनका सिरंज का निडल टूट गया। हालांकि रूप कुमार ने बताया कि उन्हें डोज लग चुकी है। इसके बाद भी सेंटर पर एक बार और रूप कुमार को वैक्सीन लगा दी गई। जब तक रूप कुमार कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसकी हालत खराब होने लगी। रूपकुमार को चक्कर आने लगे और सिर घूमने लगा। रूपकुमार की हालत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में डायल हंड्रेड में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि यहां प्रथमिक उपचार के बाद ही उसकी हालत ठीक हो गई है। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बता दें कि प्रदेश में लगातार वैक्सिनेशन किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी तेज हो चुकी है।

यह बोले अधिकारी...
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि रूपकुमार को कोरोना वैक्सीन लगाते समय निडल टूट गई थी। इस कारण वैक्सीन का डोज नहीं लग पाया था। इसके बाद उसे दूसरे इंजेक्शन से कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। रूप कुमार को कन्फ्यूजन हो गया था कि दो डोज लगाई गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। रूपकुमार को कोरोना का एक ही डोज लगाया गया है। वैक्सीन लगवाने के बाद उसे सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे थे जो वैक्सीन लगवाने के बाद दिखते हैं। कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। रूपकुमार भी अब पूरी तरह ठीक है। बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संकट गहराने लगा है। तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है। प्रदेश समेत पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। मप्र समेत महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता दिख रहा है।

covid-19 vaccination कोविड-19 वैक्सीनेशन Damoh दमोह first dose twice पहली डोज लगा दी दो बार health deteriorated तबीयत बिगड़ी Madhya Pradesh मध्य प्रदेश medical negligence चिकित्सकीय लापरवाही कर्मचारी की लापरवाही
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें