Breaking News: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नज़र है। इस लाइव लिंक के जरिए जानिए अब तक की सभी अहम अपडेट्स, ताज़ा हलचल और हर सेक्टर की ब्रेकिंग न्यूज़। जुड़े रहिए हमारे साथ…
2:00 PM
भारत की ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत- शुभांशु शुक्ला
First words spoken by our very own Shubhanshu Shukla from space!! ✨️
🗣 " 𝘕𝘢𝘮𝘢𝘴𝘬𝘢𝘳, 𝘮𝘦𝘳𝘦 𝘱𝘺𝘢𝘳𝘦 𝘥𝘦𝘴𝘩𝘷𝘢𝘢𝘴𝘩𝘪𝘺𝘰.
𝘞𝘩𝘢𝘵 𝘢 𝘳𝘪𝘥𝘦!
41 𝘴𝘢𝘢𝘭 𝘣𝘢𝘢𝘥 𝘩𝘶𝘮 𝘸𝘢𝘱𝘢𝘴 𝘢𝘯𝘵𝘢𝘳𝘪𝘬𝘴𝘩 𝘮𝘦𝘪𝘯 𝘱𝘢𝘩𝘶𝘤𝘩 𝘨𝘢𝘺𝘦 𝘩𝘢𝘪 𝘢𝘶𝘳 𝘬𝘢𝘮𝘢𝘢𝘭… pic.twitter.com/MKNkOJ5h76— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) June 25, 2025
शुभांशु शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट के अंदर से देशवासियों को संदेश देते हुए कहा- ये मेरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की जर्नी की शुरुआत नहीं है, ये भारत की ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत है। और मैं चाहता हूं कि सभी देशवासी इस यात्रा का हिस्सा बनें। आपका भी सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए। आप भी उतना ही एक्साइटमेंट दिखाइए। आइए हम सब मिलकर भारत की इस ह्यूमन स्पेस जर्नी की शुरुआत करें। धन्यवाद, जय हिंद, जय भारत।
1:50 PM
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों को दी शुभकामना
We welcome the successful launch of the Space Mission carrying astronauts from India, Hungary, Poland and the US.
The Indian Astronaut, Group Captain Shubhanshu Shukla is on the way to become the first Indian to go to International Space Station. He carries with him the wishes,…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- हम अंतरिक्ष मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं, जिसमें भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ रहे हैं और वो वहां जाने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं। उनके साथ 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं, उम्मीदें और सपने जुड़े हुए हैं।
उन्हें और बाकी सभी अंतरिक्ष यात्रियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और सफलता की कामना!
12:01 PM
एस्ट्रोनॉट यान में सवार हुए शुभांशु शुक्ला
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: शुभांशु शुक्ला ने ISS के लिए भरी उड़ान#ShubhanshuShukla #AxiomMission4 #axiom4mission #axiomspace pic.twitter.com/mZuU7rLLqH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 25, 2025
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत चार सदस्यीय दल ने एक्सिओम-4 मिशन के चलते एस्ट्रोनॉट यान में सवार हुए। यह मिशन अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड कॉम्प्लेक्स 39ए से 12.01 बजे उड़ान भरी।
11:30 AM
ऑपरेशन सिंधु- इज़राइल से 224 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला
#WATCH | 224 Indian nationals return to India from Israel on an IAF aircraft, as a part of #OperationSindhu
MoS Shobha Karandlaje receives the Indian evacuees from Israel at Palam airport in Delhi.
Till date, 818 Indian nationals have returned home from Israel as part of… pic.twitter.com/vMYqETLahp
— ANI (@ANI) June 25, 2025
ऑपरेशन_सिंधु के तहत 224 भारतीय नागरिक इज़राइल से वापस लौटे हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना के विमान से भारत लाया गया। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने इन भारतीयों का स्वागत किया। अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 818 भारतीय नागरिक इज़राइल से सुरक्षित वतन लौट चुके हैं।
11:00 AM
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, नवजात समेत चार की मौत, कार नाले में समाई
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अस्पताल से नवजात बच्चे को लेकर लौट रहे एक परिवार की कार अचानक नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन दिन पहले जन्मा बच्चा भी शामिल है।
कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भारी बारिश के चलते उफनते नाले में कार के बह जाने से हुआ।
9:30 AM
पीएम मोदी ने एमर्जेंसी पर किताब जारी की
When the Emergency was imposed, I was a young RSS Pracharak. The anti-Emergency movement was a learning experience for me. It reaffirmed the vitality of preserving our democratic framework. At the same time, I got to learn so much from people across the political spectrum. I am… https://t.co/nLY4Vb30Pu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2025
देश में जब आज आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर चर्चा हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक किताब की घोषणा की है जो उस दौर में उनके अनुभवों को बताती है और कैसे उस समय ने एक नेता के रूप में उनके सफर को आकार दिया।
इस किताब का नाम है ‘The Emergency Diaries’, जिसे BlueKraft Digital Foundation ने पेश किया है। इसमें उन लोगों के पहले-पहले अनुभव (first-person accounts) शामिल हैं, जो उस दौर में पीएम मोदी के साथ काम कर रहे थे। साथ ही इसमें उस समय से जुड़ा पुराना दस्तावेज़ी और ऐतिहासिक सामग्री भी शामिल है।
9:10 AM
मीडिया की आजादी खत्म कर दी गई थी- पीएम मोदी
Today marks fifty years since one of the darkest chapters in India’s democratic history, the imposition of the Emergency. The people of India mark this day as Samvidhan Hatya Diwas. On this day, the values enshrined in the Indian Constitution were set aside, fundamental rights…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2025
आज भारत के लोकतंत्र के सबसे काले अध्यायों में से एक — आपातकाल लगाए जाने — को पचास साल पूरे हो गए हैं। लोग इस दिन को संविधान हत्या दिवस के तौर पर याद करते हैं।
इस दिन देश के संविधान में लिखी गई मूल भावनाओं को नजरअंदाज कर दिया गया था, नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे, मीडिया की आज़ादी खत्म कर दी गई थी, और कई राजनीतिक नेताओं, समाजसेवियों, छात्रों और आम लोगों को जेल में डाल दिया गया था।
ऐसा लग रहा था जैसे उस समय की कांग्रेस सरकार ने खुद लोकतंत्र को ही गिरफ़्तार कर लिया हो।
8:00
भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन! शुभांशु शुक्ला रवाना होंगे अंतरिक्ष स्टेशन
भारत के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत चार सदस्यीय दल को लेकर एक्सिओम-4 मिशन आज अंतरिक्ष की ओर रवाना होने वाला है। यह मिशन अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड कॉम्प्लेक्स 39ए से बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उड़ान भरेगा। अनुमान है कि करीब 28 घंटे की अंतरिक्ष यात्रा के बाद यह यान गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ जाएगा।
7:30 AM
रूस का दावा: रातभर चले हवाई हमलों में 40 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन गिराए
रूस ने बयान जारी कर बताया है कि बीती रात यूक्रेन की ओर से किए गए व्यापक हवाई हमलों को नाकाम कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उनकी वायु सुरक्षा प्रणाली ने 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
7:15 AM
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले से जुड़े दस्तावेज लीक, ट्रंप ने बताया ‘फर्जी खबर’
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 25, 2025
ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा किए गए कथित हमले से जुड़ी एक गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। CNN द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इन ठिकानों पर मौजूद मुख्य यूरेनियम सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सेंट्रीफ्यूज भी सुरक्षित हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जानकारी संभवतः किसी असंतुष्ट व्यक्ति द्वारा लीक की गई है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस रिपोर्ट को ‘फेक न्यूज’ करार दिया है।
7:00 AM
जब इंदिरा गांधी ने रेडियो पर आपातकाल की घोषणा की
25 जून 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। इसी रात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आधी रात को रेडियो पर आपातकाल लगाने की घोषणा की थी। यह फैसला संविधान की मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए लिया गया था, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा और लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित कर दिया गया।
उस समय देशभर में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और बढ़ती महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन चल रहा था। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता को अवैध करार दे दिया, जिससे उनकी सत्ता पर संकट मंडराने लगा। जयप्रकाश नारायण की अपीलों ने जनता को जागरूक और संगठित करना शुरू कर दिया था। ऐसे माहौल में आपातकाल एक ऐसा माध्यम बन गया जिससे विरोध की आवाजों को दबाया गया और लोकतंत्र को कैद कर लिया गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
National Weather Update: मौसम विभाग ने इन 9 राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक बरसेंगे बादल
National Weather Update: भारत के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय हो चुका है, केवल पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बाकी राज्यों में बारिश हो रही है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..