Advertisment

Todays Latest News: पाक आर्मी चीफ मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत का जवाब, ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे

Todays Latest News: PM फसल बीमा योजना के तहत 30 लाख किसानों को डिजिटल भुगतान आज, संसद में पेश हो सकता है नया आयकर विधेयक breaking-news-today-latest-updates 11-august-2025-new-income-tax-bill-lok-sabha-pak-army-chief-asim-munir-nuclear-threat-india-mp-cg-up-weather-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
breaking news latest updae 11 august 2025

breaking news latest updae 11 august 2025

Todays Latest News 11 August 2025: पढ़ें 11 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

5.00 PM

पाक आर्मी चीफ मुनीर की धमकी पर भारत का जवाब

अमेरिका में पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत सरकार ने जवाब दिया है। भारत सरकार ने कहा कि परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

3.00 PM

मुकेश अंबानी को असीम मुनीर की धमकी

अमेरिका में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सारी हदें पार कर दी हैं। असीम मुनीर ने भारत को धमकी देते हुए भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम लिया है। मुनीर ने कहा कि उन्होंने पहले भी ‘सूरह फ़ील’ के साथ अंबानी की तस्वीर ट्वीट करवाई थी, ताकि ये दिखाया जा सके कि पाकिस्तान अगली बार क्या करेगा।

1.30 PM

जबलपुर में खितौला इसाफ बैंक में डकैती

Advertisment

MP Jabalpur Sehora Bank Robbery Update: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खितौला इसाफ बैंक में बंदूक की नोंक पर डकैती करके डकैत 12 किलो सोना, 5 लाख नकद लेकर फरार हो गए हैं।

पूरी घटना सुबह सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 5 बाइक में सवार होकर आरोपी आए थे। आरोपियों ने बैंक (MP Jabalpur Bank Robbery)  कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया था। इसके बाद 15 मिनट में डकैती कर हाईवे की ओर सभी आरोपी फरार हो गए।

1.00 PM 

'वोट चोरी' के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल

[caption id="attachment_875535" align="alignnone" width="1045"]दिल्ली में विपक्ष के नेताओं ने व्यापक मार्च निकाला है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पुलिस बैरिकेड फांद कर निकल गए।दिल्ली में विपक्ष के नेताओं ने व्यापक मार्च निकाला है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पुलिस बैरिकेड फांद कर निकल गए।[/caption]

Advertisment

कथित 'वोट चोरी' को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली में विपक्ष के नेताओं ने व्यापक मार्च निकाला है। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के 300 से ज्यादा सांसद इसमें शामिल हो रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1954813805374189619

इसी दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पुलिस बैरिकेड फांद कर निकल गए तो वहीं विपक्षी सांसद संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक जा रहे हैं। इस प्रदर्शन में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बेहोश हो गईं। वे पुलिस की बस में थीं। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें पानी पिलाया।

12.30 PM

छत्तीसगढ़ के CM साय के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी

publive-image

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते हेलिकॉप्टर से उतरकर इंतजार करते रहें। आपको बता दें सीएम को आज सारंगढ़ के लिए रवाना होना था। लेकिन त​कनीकि खराबी के चलते उनके साथ अजय जामवाल, किरण देव भी मौजूद रह कर इंतजार कर रहे हैं। हालांकि तकनीकी दल हेलिकॉप्टर की जांच में जुट गया है।

Advertisment

10.00 AM

केंद्र सरकार आज संसद में पेश कर सकती है नया आयकर विधेयक

New-Income-Tax-Bill

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित नया आयकर विधेयक आज सोमवार 11 अगस्त को लोकसभा में पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को शामिल करेगा।

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी थी। रिजिजू के अनुसार पिछले छह महीने की मेहनत बेकार नहीं जाएगी और सभी सुझाव नए बिल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, जब किसी बिल में बहुत अधिक संशोधन होते हैं तो यह सामान्य संसदीय प्रक्रिया है कि पुराने बिल को वापस लेकर नया बिल पेश किया जाए।

9.00 AM

दुनिया के टॉप अरबतियों की लिस्ट जारी 

top-ten-richest-list

दुनिया के टॉप अरबतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) लंबे समय बाद Top-10 के अरबपतियों की लिस्ट Rich List से बाहर हो गए थे। तो वहीं अब एक और बड़ा नाम इससे बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं इनमें से दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की नेटवर्थ में गिरावट के चलते अब वे नीचे आकर 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

8.30 AM

पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत को परमाणु हमले की धमकी

https://x.com/BansalNews_/status/1954725548619608261?t=crIQ1R-yl_uQEAEVmRzVYA&s=08

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसीम मुनीर ने भारत के खिलाफ अब तक का सबसे विवादित बयान दिया है। अमेरिका के टाम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में मुनीर ने कहा – “हम परमाणु ताकत हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” ऐसा माना जा रहा है कि किसी सेना प्रमुख द्वारा कहीं और किसी तीसरे देश को परमाणु बम की धमकी देने को लेकर ये पहला मामला रहा है।

MP में जबलपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

publive-image
MP Weather update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज, सोमवार को जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां दिनभर तेज धूप खिली रहेगी, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय हो चुका है, जो मध्यप्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 13 अगस्त से इसके प्रभाव से राज्य में एक बार फिर तेज हवाओं और भारी बारिश का सिलसिला चल पड़ेगा। इससे पहले ही पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों के लिए अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

8.00 AM

30 लाख किसानों को आज मिलेगा फसल बीमा क्लेम

PM Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज 30 लाख किसानों को 3200 करोड़ रुपये का डिजिटल भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

7.30 AM

तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

Earthquake

पश्चिमी तुर्की में सोमवार तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप में एक की मौत हो गई है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिंदर्ग (Sındırgı), बालिकेसिर (Balıkesir) प्रांत के नजदीक रहा है।

यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake Update: तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, 1 की मौत, दहशत में लोग

hindi news Breaking News Today Latest Updates new-income-tax-bill lok-sabha pak-army-chief-asim-munir-nuclear-threat-india mp-cg-up-weather update -11 august-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें