Advertisment

Breaking News: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन बनने के लिए "ज्योति" बन गई जुबैन बी, फिर किया यह काम, ऐसे हुआ खुलासा

Breaking News: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन बनने के लिए "ज्योति" बन गई जुबैन बी, फिर किया यह काम, ऐसे हुआ खुलासा Breaking News: To become the warden of Girls Hostel, Zubein B became "Jyoti", then did this work, this is how it was revealed

author-image
Bansal News
Breaking News: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन बनने के लिए

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने नौकरी पाने के चक्कर में अपना धर्म बदलकर दूसरा नाम बता दिया। इसके बाद सालों तक हॉस्टल में पैसों के मामले में धोखाधड़ी करती रही। महिला ने यहां लाखों रुपए का हेरफर कर लिया। पूरे तीन सालों बाद अकाउंट के ऑडिट में मामले का खुलासा हुआ है। महिला ने नौकरी के दौरान अपने परिचितों को जमकर लाभ दिलाया। साथ ही नकली रसीद कट्टे के साथ लाखों रुपए की हेर-फेर कर ली। मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है। यहां बने सोहम गर्ल्स हॉस्टल में करीब तीन साल से ज्योति शर्मा नाम की महिला हॉस्टल वॉर्डन के पद पर नियुक्त है। ज्योति शर्मा ने तीन साल पहले यह हॉस्टल ज्वाइन किया था।

Advertisment

रिश्तेदारों का लगा रहा आना-जाना

इसके बाद तीन सालों तक महिला के रिश्तेदारों का हॉस्टल में आना-जाना लगा रहा। महिला ने तीन सालों में लाखों रुपए की रकम अपने रिश्तेदारों के खातों में रकम जमा करवा दी। तीन साल बाद जब हॉस्टल का अकाउंट ऑडिट किया गया तो मामले का खुलासा हुआ। जांच में जानकारी मिली की महिला का असली नाम ज्योति शर्मा नहीं बल्कि जुबैन बी पति मोइनुद्दीन शेख है। महिला ने नौकरी पाने के लिए गलत दस्तावेज तैयार किए थे। साथ ही अपना नाम भी बदल लिया था। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है। पुलिस को हॉस्टल के सीसीटीवी की फुटेज भी दी गई है। इसमें महिला हिंदू गेटअप में नजर आ रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला मौके से फरार हो गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

रसीद के नाम पर कमाए रुपए
महिला ने यहां अपनी नौकरी के दौरान लाखों रुपए का हेर-फेर किया है। महिला अपने रिश्तेदारों को यहां लगातार बुलाती रहती थी। इतना ही नहीं आरोपी महिला ने हॉस्टल की रसीद के अलावा एक नकली रसीद कट्टा भी बनवा रखा था। इस रसीद कट्टे से महिला हॉस्टल में रहने वाली युवतियों समेत हिसाब में भी लंबी चपत लगा रही थी। महिला ने बीते तीन सालों में अपने रिश्तेदारों के खातों में लाखों रुपए जमा कराए हैं। अब मामले की शिकायत तुकोगंज थाने में कराई गई है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज ले ली है। महिला मौके से फरार हो गई है। पुलिस महिला और रिश्तेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार indore इंदौर muslim warden indore muslim woman became false hindu muslim woman hostel muslim woman hostel warden muslim woman turned hindu soham girls hostel warden indore इंदौर हॉस्टल मुस्लिम महिला बनी हिंदू मुस्लिम महिला हिंदू सोहम हॉस्टल हॉस्टल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें