इंदौर। इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां चाचा की एक छोटी सी भूल से तीन साल की मसूम की जान चली गई। दरअसल यह पूरा मामला इंदौर शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले राहुल उपाध्याय की तीन साल की बच्ची बीते दिन घर के बाहर ही खेल रही थी। इसी दौरन उनके छोटे भाई ने घर पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी बाहर निकालने के लिए रिवर्स लिया। तभी बाहर खेल रही श्रीधि स्कॉर्पियो के पहिए में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राहुल के भाई को श्रीधि के घर के बाहर खेलने की कोई जानकारी नहीं थी और उनकी एक छोटी सी भूल से बच्ची की जान चली गई। वहीं इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
नहीं हुए हैं बयान दर्ज
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पूरा परिवार कोहराम में है और घर में कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। इस कारण अभी जांच शुरू नहीं की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य बच्ची के साथ मौजूद नहीं था और उनकी एक छोटी सी गलती से बच्ची को जान से हाथ धोना पड़ गया।