भोपाल। राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर आई है। दरअसल स्कूल बस में साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। SIT टीम ने स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज कर ली है। FIR की ड्राफ्टिंग कर SIT टीम स्कूल से महिला थाने लौट आई है। इस मामले की जांच करने के लिए SIT का गठन किया गया था। गठन के 24 घंटे के अंदर ही टीम ने स्कूल के डायरेक्टर फैजल अली और प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर FIR दर्ज की है। वहीं पाक्सो एक्ट और मामले को दबाने में लापरवाही बरतने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट और परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी FIR दर्ज की गई है।
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
यहां आपको बता दें कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले को स्कूल प्रबंधन ने यह मामला दबाने का प्रयास किया था। राजधानी भोपाल के रातीबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल के बस ड्राइवर द्वारा इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी, जीपीएस ट्रेकर बस से जब्त कर लिया है। अब फॉरेंसिक टीम बस की जांच करेगी। वहीं आरोपी ड्राइवर और महिला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड मांगी थी। जांच में सामने आया कि महिला अटेंडर की मौजूदगी में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ।
आरोपियों को जेल भेजने के आदेश
एडिशनल डीएसपी ऋचा चौबे के अनुसार दोनों आरोपियों की रिमांड आज पूरी हो रही है। उनको न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मामले में अधिकारी सीन रीक्रिएट करने की योजना बना रहे हैं। स्कूल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगने पर उन्होंने चार दिन में फुटेज डिलीट करने की बात कही थी। अब पुलिस तनकीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि घटना 8 सितंबर की है, 12 सितंबर को रिपोर्ट क्यों की गई। अभिभावकों ने यहा फिर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। वहीं बस को भी अगले ही दिन मैकेनिक के पास भेजने को लेकर भी जांच की जाएगी।
अपराधिक हिस्ट्री की जांच होगी
मामले में आरोपी हनुमंत जाटव अजय नगर झुग्गी बस्ती में बंटी अहिरवार के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने आरोपी के नाम से सभी थानों से जानकारी मंगाई है। वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के अनुसार दोनों आरोपियों ने घटनाक्रम बताया है। इसके आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। फॉरेंसिक टीम बस की जांच करेगी। बताया गया कि आरोपी हनुमंत जाटव उर्फ बंटी अहिरवार अजय नगर में परिवार के साथ रहता था। उसके मकान को जिला प्रशासन ने मंगलवार को ही तोड़ दिया है।