/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Divine-.jpg)
इंदौर: मशहूर रैपर DIVINE एंड टीम ने की धोखाधड़ी एडवांस पैमेंट लेने के बाद कॉन्सर्ट में नहीं पहुंचा डिवाइन. टाइमलेप्स कार्यक्रम में 4000 लोगों को करना पड़ा इंतजार, आयोजकों को बगैर जानकारी दिए डिवाइन हुआ फरार. इंदौर पुलिस ने डिवाइन के ऊपर दर्ज किया मामला, डिवाइन के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, GG ENTERTAINMENT कंपनी से डिवाइन को किया था बुक,कंपनी के ऑनर ने आयोजक से बोला झूठ. 3 घंटे के इंतजार के बावजूद भी डिवाइन एंड टीम नहीं पहुंची, ड्राइवर को भी 2 घंटे तक डिवाइन ग्रुप ने बंधक बनाया, एयरपोर्ट पर मीडिया से बचते नजर आए डिवाइन, सवाल पूछने पर मीडिया से बचते नजर आए डिवाइन, पहले भी एनवक्त पर कई कार्यक्रम निरस्त कर चुका है डिवाइन, निजी कॉलेज में डिवाइन का था टाइमलेप्स कार्यक्रम.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें