/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/si-1.jpg)
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना नई-नई खबरों के बाद यहां उथल-पुथल का दौर जारी है। हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सीएम पद से इस्तीफे की खबरें अभी थमी नहीं थी कि अब हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू के भी इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सिद्धू ने भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने एक पत्र सोनिया गांधी को लिखा है। सिद्धू ने लिखा कि वह पंजाब के भविष्य के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब कांग्रेस में लगातार बीते दिनों से हलचल जारी है। बीते दिनों सीएम के पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद यहां की राजनीति में काफी हलचल रही। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें