शाजापुर। प्रदेश के शाजापुर के सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां खेरखेडी गाँव के जंगल में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मक्सी पुलिस व FSL टीम मौके पर पहूंची। मृतक युवक हीरालाल, भदौनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई मामले में मक्सी पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर जॉच प्रांरभ की है।
एडवेंचर लवर्स के लिए 1 लाख जीतने का मौका: MP Tourism पचमढ़ी में करा रहा एक्टिविटी,10 से 19 जनवरी तक लें ये शानदार अनुभव
Pachmarhi Rock Climbing Challenge MP Tourism: मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और एडवेंचर प्रेमियों को नया अनुभव...