भोपाल। राजधानी के प्रेस कॉम्प्लेक्स में दो गार्डों के बीच झगड़ा हो गया। मामूली बात को लेकर शुरू हुए इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। इस झगड़े में एक गार्ड ने दूसरे गार्ड पर गोली चला दी। गोली लगने से गार्ड घायल हो गया है। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला प्रेस कॉम्पलेक्स के नियन बैंक के पास का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।