पखांजूर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अब स्कूल खुलते ही बच्चे भी इसकी चपेट में आना शुरू हो गए हैं। दरअसल प्रदेश के पखांजूर राज्य में दो दिनों के भीतर कोरोना के 11 नए मरीज मिले है। यह सभी 11 मरीज प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे हैं। वहीं 2 दिन में 11 बच्चे कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई है। वहीं बच्चों के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही एसडीएम गोविंदपुर पी व्ही ने गांव पहुंचकर सभी शिक्षकों और अन्य बच्चों की जांच करवाई है।
इससे पहले भी हुए थे बच्चे संक्रमित
बता दें कि प्रदेशभर में 2 अगस्त से 10 वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई थी, इसी दौरान सूरजपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें से एक छात्र 10 वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं अन्य दो छात्राएं 12 वीं कक्षा की थे। जानकारी के मुताबिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया थे। वहीं संपर्क में आए सभी छात्रों की तुरंत कोरोना जांच करवाई गई थे। जिसमें से किसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। वहीं 3 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्कूल को 15 दिनों तक बंद कर दिया गया था।
प्रदेश में इतने नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 10,04,772 हो गई है। राज्य में बुधवार को आठ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,772 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,825 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 390 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,557 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,893 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।