भोपाल। प्रदेश के राज्य सूचना आयोग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने बुरहानपुर के तत्कालीन CMHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई आयोग के आदेशों की अनदेखी करने पर की गई है। बुरहानपुर के CMHO डॉ विक्रम सिंह के साथ हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारियों ने दो साल तक आरटीआई की जानकारी देने को लेकर अनदेखी की है। इसको लेकर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इंदौर डीआईजी को वारंट तामील कराने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि व्यक्ति विशेष द्वारा तीन साल पहले आरटीआई लगाकर बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालकों की नियुक्ति और पदस्थापना को लेकर जानकारी मांगी थी। यह जानकारी 30 दिनों के अंदर दी जानी चाहिए थी। लेकिन इस जानकारी को देने में अधिकारी ने तीन साल लगा दिए। अब इसी मामले को देखते हुए CMHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
सूचना आयोग की पहली बड़ी कार्रवाई…
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सूचना आयोग की बड़ी कार्रवाई की गई है। तीन साल पहले लगाई गई आरटीआई की सूचना में इतना लंबा समय लेने को लेकर कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि सूचना आयोग की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। बता दें कि व्यक्ति विशेष द्वारा तीन साल पहले आरटीआई लगाकर बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालकों की नियुक्ति और पदस्थापना को लेकर जानकारी मांगी थी। इसके बाद 30 दिनों के अंदर जानकारी नहीं देने के बाद आवेदक ने प्रथम अपील दायर की थी। इसके बाद भी जानकारी नहीं दी गई। सूचना आयोग ने भी 5 बार जानकारी मांगी लेकिन नहीं दी गई। इसके बाद अब आयोग ने कार्रवाई की है।