/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/555555.jpg)
भोपाल। प्रदेश में जल्द ही गरीबों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जुलाई माह में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में शिवराज शरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। बीते दिनों सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने अन्न उत्तसव के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन बांटा जाएगा। इसी को देखते हुए अब शिवराज सरकार ने जनता को निशुल्क राशन देने का फैसला किया है। वहीं इन अन्न उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह जनता को संबोधित भी करेंगे।
5 करोड़गरीबों को दिया जाएगा राशन
10 जुलाई को होने जा रहे इस अन्न उत्सव में 5 करोड़ से अधिक हितग्राही शामिल होंगे। वहीं कोरोना को देखते हुए सभी गरीब परिवार को स्व-सत्यापित प्रमाण-पत्र के आधार पर मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी गरीब परिवारों को 5 माह का नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक राशन वितरण का यह कार्य 25 हजार राशन दुकानों को सौंपा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें